ए.एस.आई. पर फायरिंग कर गैंगस्टरों को छुड़वाने के मामले में वांछित गैंगस्टर साथी सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2019 - 01:53 PM (IST)

कपूरथला(भूषण): पुलिस टीम पर हमला कर खतरनाक गैंगस्टरों को पुलिस हिरासत से छुड़वाने तथा ड्रग तस्करी के कई गंभीर मामलों में वांछित एक खतरनाक गैंगस्टर सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सदर कपूरथला की पुलिस ने एक अवैध पिस्तौल, जिंदा राऊंड तथा 50 नशीले इंजैक्शन बरामद किए हैं, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस संबंधी डी.एस.पी. सब-डिवीजन हरिंदर सिंह गिल ने बताया कि एस.एस.पी. कपूरथला सतिंदर सिंह के आदेशों पर जिलाभर में चल रही विशेष चैकिंग मुहिम के तहत एस.पी.डी. मनप्रीत सिंह ढिल्लों की निगरानी में थाना सदर कपूरथला के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर गुरदयाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ गांव सैदोवाल तथा भंडाल दोना के नजदीकी क्षेत्रों में नाकाबंदी की हुई थी।

इस दौरान एक मुखबिर ने सूचना दी कि विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की उर्फ बिल्ला निवासी मोहल्ला गुरु का खूह नजदीक दोहड़ा चौकी तरनतारन तथा गुरप्रीत सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी अमन नगर नजदीक चूहड़वाल चुंगी कपूरथला ड्रग की तस्करी करते हैं। इन दोनों आरोपियों में विक्रमजीत सिंह के खिलाफ जिला तरनतारन तथा जिला अमृतसर में बड़ी संख्या में गंभीर अपराधों को अंजाम देने तथा नशीले पदार्थों की तस्करी करने जैसे मामले दर्ज हैं। जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी का दौर तेज कर जब एक आई-20 गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली तो गाड़ी में सवार गैंगस्टर विक्रमजीत सिंह तथा गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। विक्रमजीत से अवैध पिस्तौल 7.65 एम.एम., 5 जिंदा राऊंड तथा 50 नशीले टीके मार्का बूर्फी नारफीन बरामद किए गए। 

पूछताछ दौरान आरोपी विक्रमजीत सिंह ने खुलासा किया कि प्रदेश के प्रमुख गैंगस्टर शुभम उर्फ सोहन सिंह उर्फ सोनू पुत्र बलजिंदर सिंह निवासी नेहरू कालोनी मजीठा रोड अमृतसर, साहिल पुत्र शिंदर सिंह निवासी हंसावाला थाना गोइंदवाल साहिब जिला तरनतारन को पुलिस हिरासत से छुड़वाने के लिए एक ए.एस.आई. पर गोली चलाकर उक्त गैंगस्टरों को पुलिस हिरासत से छुड़वा लिया था। इसको लेकर उसके खिलाफ एफ.आई.आर. नंबर 181 तिथि 1 सितम्बर, 2017 के तहत धारा 307, 393, 186, 224, 225, 148, 149 तथा 25/ 54/59 आर्म्ज एक्ट के तहत थाना ब्यास में मामला दर्ज कर किया गया था। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी विक्रमजीत उर्फ विक्की उर्फ वल्र्ड 11 मामलों में अदालत की ओर से भगौड़ा घोषित है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ का दौर जारी है।  

Edited By

Sunita sarangal