जी.एन.ए. यूनिवर्सिटी में तैयार हुए 1213 प्रकार के गोल-गप्पे

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 11:24 AM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): बात सुनने अथवा पढ़ने में भले ही अजब-गजब लगे लेकिन यह हकीकत है कि विश्व स्तर पर एक साथ एक ही छत के नीचे सबसे ज्यादा 1213 प्रकार के गोल-गप्पे तैयार करने का विश्व रिकॉर्ड फगवाड़ा में बनाया गया है। इस कीर्तिमान को प्राप्त करने का गौरव उत्तर भारत की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटीस में अग्रणी स्वीकारी जाती जी.एन.ए. यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ऑफ हॉस्पीटैलिटी ने हासिल किया है। जी.एन.ए. यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर गुरदीप सिंह सिहरा ने बताया कि उक्त कीर्तिमान को विश्व स्तर पर बतौर रिकॉर्ड लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया जा रहा है। 
PunjabKesari, Youth died in Road accident
बता दें कि इससे पहले जी.एन.ए. यूनिवर्सिटी की टीम विश्व में सबसे ज्यादा प्रकार के हलवे, समोसे, सबसे लंबा काठी रोल, सबसे लंबा सैंडविच, सबसे ज्यादा प्रकार के रायते एवं सबसे लंबा आलू का परांठा बनाने को लेकर लिम्का बुक ऑफ रिकाडर्स में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रकार के गोल-गप्पे बनाने वाली जी.एन.ए. यूनिवर्सिटी की टीम के प्रमुख शैफ वरिन्द्र सिंह राणा (डिप्टी डीन) ने बताया कि उक्त प्रकल्प को पूरा करने हेतु जी.एन.ए. यूनिवर्सिटी के 8 फैकल्टी शैफ्स व करीब 50 छात्रों ने एक साथ कार्य करते हुए यह लक्ष्य हासिल किया है।
PunjabKesari, Youth died in Road accident
इस मौके पर सैलीब्रेटी शैफ राहुल वली, नीलू कौड़ा सहित यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. डा. वी.के. रत्न, शैफ धीरज पाठक, शैफ आशीष रायना, शैफ मनजिन्द्र सिंह जटाना, शैफ भूपिन्द्र सिंह, शैफ तरुणवीर सिंह, शैफ वैशाली, शैफ गौरव बाठला, डा. नरिन्द्र अवस्थी, डा. मोनिका हंसपाल, समीर वर्मा, श्वेता, अभिषेक धवन सहित भारी संख्या में गण्यमान्य मौजूद थे। 
PunjabKesari, Youth died in Road accident


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News