सेहत विभाग देगा 5 लाख तक के कैशलैस इलाज की सुविधा: डा. बलवंत सिंह

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 01:30 PM (IST)

कपूरथला (स.ह.): गरीब व जरूरतमंद परिवारों को उच्च सेहत सुविधाएं देने के लिए सरकार व विभाग प्रयत्नशील हैं। उक्त शब्द सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना संबंधी मैडीकल अफसरों, नोडल अफसरों, डाटा एंट्री आप्रेटरों की करवाई गई ट्रेङ्क्षनग के दौरान कहे।

उन्होंने बताया कि उक्त योजना ऐसे लोगों के लिए वरदान साबित होगी, जो गरीबी के चलते अपना इलाज करवाने में असमर्थ हैं। कई बार ऐसा होता है कि लोग बीमारी में आने वाले खर्च को सुनकर ही उस बीमारी का इलाज नहीं करवाते। केन्द्र सरकार की ओर से चलाई उक्त स्कीम के तहत सामाजिक, आॢथक व जातिगत जनगणना के आधार पर जरूरतमंद परिवारों की पहचान करके 5 लाख रुपए तक की कैशलैस इलाज की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। प्रभात कुमार ने इस मौके उपस्थितों को लाभपात्री की पहचान, दस्तावेजों के रिकार्ड मेनटेन करने की जानकारी दी। 
 

Anjna