भारी बारिश ने किसानों के लिए खड़ी की मुश्किलें, संत सीचेवाल से की यह मांग

punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2022 - 11:31 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (धीर): मूसलाधार बारिश ने जहां तापमान में गिरावट आई, वहीं लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। बारिश के कारण जहां कई किसानों के चेहरों पर रौनक नजर आई, वहीं कई किसानों को तेज पड़ी बारिश से फसल खराब होने की चिंता भी सताने लगी। झुग्गी-झोपड़ियों में बारिश का पानी दाखिल हो गया। बारिश के कारण रेलवे रोड, बी.डी.पी.ओ. कार्यालय सिविल अस्पताल रोड पर पानी खड़ा हो जाने से लोगों को आने-जाने में काफी मुश्किल हुई। तेज बारिश के कारण निचले क्षेत्रों में लगे धान वाले खेतों में पानी भर गया, जिससे धान की सफल पानी में पूरी तरह से डूब गई।

किसानों ने पर्यावरण प्रेमी व सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल से मांग की है कि वह विभाग व सरकार पर दबाव डाल कर हरिके डैम से भारी मात्रा में एकत्रित हुए पानी को रिलीज करे। उन्होंने कहा कि प्रशासन व विभाग को बाढ़ की संभावित स्थिति से निपटने के लिए पहले ही पूरे इंतजाम करने चाहिए हैं।

डा. परमिंद्र कुमार, कृषि विभाग अधिकारी ने बताया कि इस बार बारिश भले ही रुक-रुक कर हो रही है परंतु काफी मात्रा में बारिश होने से निचले क्षेत्रों के खेतों में पानी दाखिल हो गया है। फिलहाल अभी कोई खतरा भी नहीं है और नुक्सान भी नहीं हुआ है, परंतु यदि बारिश ओर 2-4 दिन होती है तो खतरा पैदा हो सकता है। 

एम.डी.एम. रणदीप सिंह का कहना है कि बाढ़ जैसी किसी भी गंभीर स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी नजर रख रहा है। ड्रेनों व पुलियों को साफ करके पानी को खोल दिया जा रहा है। डी.सी. कपूरथला के नेतृत्व में बाढ़ रोकू कमेटियों का गठन किया गया है, जो हर समय की रिपोर्ट डी.सी. आफिस पहुंचा रहे हैं। बारिश के पानी से अधिक दरिया में पीछे बढ़ रहे पानी के स्तर की चिंता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila