नाले के किनारे 10 पेटियां अवैध शराब बरामद

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2019 - 11:01 AM (IST)

कपूरथला(भूषण): सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला की पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर कांजली मार्ग पर पड़ते गंदे नाले के किनारे अवैध शराब की 10 पेटियां बरामद की हैं। फिलहाल जहां इस संबंधी मामला दर्ज कर लिया गया है, वहीं आरोपी की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

जानकारी के अनुसार सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला के इंचार्ज इंस्पैक्टर बलविंदरपाल को सूचना मिली थी कि कांजली मार्ग पर बहते गंदे नाले के किनारे अवैध शराब की काफी संख्या में पेटियां पड़ी हैं। इस पर जब सी.आई.ए. टीम ने मौके पर पहुंच जांच की तो मौके से 10 पेटियां अवैध शराब बरामद हुई। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि बरामद शराब कोई अज्ञात व्यक्ति यहां छोड़ गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha