जालंधर के 2 सगे भाई जान-पहचान बनाकर करते थे लाखों की ठगी !

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 02:45 PM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): फगवाड़ा में हुआ एक बहुचर्चित धोखाधड़ी कांड चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस थाना सिटी फगवाड़ा में रजिस्टर हुए उक्त पुलिस केस में कथित धोखाधड़ी का शिकार बने पीड़ित जसमीत सिंह पुत्र तजिन्द्र सिंह ने खुलासा किया है कि उसके साथ जालंधर के रहने वाले 2 आरोपी सगे भाइयों मुकेश मल्होत्रा व अमित मल्होत्रा द्वारा करीब 40 लाख रुपए की ठगी की गई है। इस संबंधी पीड़ित ने बताया कि उक्त आरोपियों ने उससे पहले व्यापारिक रिश्ते बनाए और देखते ही देखते इसे पारिवारिक दोस्ती में तबदील कर लिया। उसने बताया कि जब उसके साथ यह सारा खेल खेला गया तब इसकी सारी जानकारी इनकी पत्नियों सहित अन्य परिजनों व साथी संबंधियों को भी थी।

उसने बताया कि उक्त आरोपी ठग भाइयों ने उससे दोस्ती कर व्यापार व पारिवारिक स्तर पर बनाए गए रिश्तों का कथित तौर पर गलत फायदा उठा करीब 40 लाख रुपए की रकम ले ली। जिसमें आर्टीफिशियल ज्वैलरी व नकदी आदि शामिल है, लेकिन जब उसने अपनी रकम वापस मांगनी शुरू की तो अमित मल्होत्रा अचानक गायब हो गया। जिसके बाद उसके भाई मुकेश ने पहले तो उसे सारी रकम जल्द वापस करने का वायदा किया और फिर वो अपनी कही गई सारी बातों से मुकर गया। उसने जब आरोपी अमित मल्होत्रा की धर्मपत्नी से सारे मामले का उल्लेख किया तो उसने उलटा उसको जान से मारने की धमकियां दी और कहा कि ऐसे केस में उसे फंसा देगी कि फिर सारी उम्र जेल में बितानी पड़ेगी। उसने बताया कि यह सारे तथ्य उसने फगवाड़ा पुलिस को दर्ज करवाए हैं। 
 

Edited By

Sunita sarangal