जे.एस.एस.एम.ई.यू. ने पंजाब सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 12:27 PM (IST)

कपूरथला (गुरविंद्र कौर): जल सप्लाई सैनीटेशन मस्ट्रोल इम्प्लाइज यूनियन कपूरथला की मासिक बैठक जिला प्रधान गुरमुख सिंह ढोड की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान प्रैस सचिव संजीव कोडल भी उपस्थित हुए। इस संबंधी जत्थेबंदी की ओर से वाटर वक्र्स को पंचायतों के हवाले देने का डटकर विरोध किया गया। इस दौरान पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। संजीव कोडल ने बताया कि वाटर वक्र्स का बिजली का बिल भी 5-7 लाख रुपए से अधिक खड़ा है। इसलिए जत्थेबंदी मांग करती है कि जो स्कीमें विभाग चला रहा है, उनको बढिय़ा ढंग से चलाया जाए और जिन स्कीमों पर गैर-कानूनी कनैक्शन चल रहे हैं, विभाग टीमें बनाकर उनके कनैक्शनों को रैगुलर करे। 

उन्होंने कहा कि गांव में जो कनैक्शन स्टैंड पोस्टों के साथ चल रहे हैं, वह करीब बिना टूटी से चल रहे हैं और पानी की बर्बादी बहुत हो रही है व विभाग को अधिक अधिकार देकर वह स्टैंड पोस्टें बंद करवाई जाएं। जत्थेबंदी मांग करती है कि जो वक्र्स विभाग में एनलिस्टमैंट पर काम करते हैं, उनको जल्द पालिसी बनाकर विभाग  के अधीन लाया जाए। इस अवसर पर गुरमुख सिंह ढोड, शीतल प्रसाद, बलवीर सिंह, पलविंद्र सिंह, अश्विनी, सतपाल, सुखदेव सिंह, बलविंद्र सिंह, गुरदीप सिंह आदि उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News