केन्द्रीय जेल में चैकिंग मुहिम के दौरान मिले फोन, हवालातियों के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 05:50 PM (IST)
कपूरथला (भूषण, महाजन, मल्होत्रा): केन्द्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में विगत दिन जेल पुलिस व सी.आर.पी.एफ. पुलिस द्वारा सांझे तौर पर चलाई गई चैकिंग मुहिम के दौरान विभिन्न बैरकों की तलाशी के दौरान 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। थाना कोतवाली कपूरथला की पुलिस ने जेल प्रशासन की शिकायत पर 8 हवालातियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं। जानकारी के अनुसार ए.डी.जी.पी. जेल अरुणपाल सिंह के आदेशों पर प्रदेश भर की जेलों में चलाई जा रही विशेष चैकिंग मुहिम के दौरान विगत रात्रि केन्द्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में सी.आर.पी.एफ तथा जेल पुलिस ने सांझे तौर पर चैकिंग मुहिम चलाई थी। जिस दौरान विभिन्न बैरकों की चैकिंग की गई थी।
इस मुहिम के दौरान 8 हवालाती लक्की पुत्र अजमेर सिंह निवासी कुंभकलां, लुधियाना, प्रगट सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी कल्याणपुर थाना लांबड़ा, जिला जालंधर, विक्रम सिंह पुत्र सुमेल लाल निवासी फिरोजपुर, बलविन्दर सिंह पुत्र मलकियत सिंह निवासी कमलावला, जिला फिरोजपुर, अर्शदीप सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी गांव वेरका जिला अमृतसर, गोपाल कुमार पुत्र हंस पाल निवासी गांव पांछटा, फगवाड़ा जिला कपूरथला, कैप्टन सिंह उर्फ कोमल पुत्र सुखजिन्दर सिंह निवासी घुम्मण कलां, जिला गुरदासपुर तथा एक अज्ञात आरोपी द्वारा फैंके गए मोबाइल सहित कुल 8 मोबाइल बरामद किए गए। थाना कोतवाली कपूरथला की पुलिस ने सभी 8 हवालातियों के खिलाफ मामलें दर्ज कर लिए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

