मोहल्लों में लटक रही तारें,पावरकॉम कर रहा किसी असंभावित घटना घटित होने का इंतजार

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 12:13 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (धीर): पावरकाम की लापरवाही व नालायकी किसी भी समय पवित्र नगरी सुल्तानपुर लोधी के विभिन्न मोहल्ला निवासियों के लिए जानलेवा सिद्ध हो सकती है। इस तरफ पावरकाम के कुंभकर्णी नींद सोया होने के कारण मोहल्ला निवासियों में बेहद रोष पाया जा रहा है। पवित्र नगरी को 24 घंटे निॢवघ्न बिजली सप्लाई देने के लिए तारों के लटक रहे जालों को खत्म करने के लिए प्राइवेट कंपनी ए टू जैड को ठेका दिया गया था।

उक्त कंपनी द्वारा विभिन्न मोहल्लों में लगाए गए पावर के खंभे या तो बिल्कुल ही सड़कों पर बीच में हैं या फिर टेढ़े-मेढ़े हैं जिससे किसी भी समय असंभावित घटना घटित हो सकती है। इसके अतिरिक्त कई मोहल्लों में बिजली की तारें एक गुच्छे की तरफ नीचे लटक रही हैं जो किसी भी इंसानी जीवन को अपनी चपेट में लेकर उसका जीवन समाप्त कर सकती हैं। मोहल्ला निवासियों जोगिन्द्र सिंह, रमेश कुमार, रिंकू, प्रजापति आदि ने पावरकाम विभाग के उच्च अधिकारियों व प्रशासन से मांग की कि इन तारों, खंभों को ठीक किया जाए ताकि कोई भी असंभावित घटना घटित न हो सके। 

Punjab Kesari