39 भारतीयों की मौतःहर भारतीय को केंद्र सरकार दे 1-1 करोड़ का मुआवजा: सद्दूवाल

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 03:35 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (धीर): पंजाब कांग्रेस के एडवाइजर कमेटी के मैंबर सुरजीत सिंह सद्दूवाल ने कहा कि ईराक के मौसूल में मारे गए 39 भारतीयों की मौत के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इन मारे गए 39 भारतीयों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए का मुआवजा दे और प्रत्येक परिवार के एक मैंबर को नौकरी देने की व्यवस्था करे ताकि यह परिवार अपना जीवन-यापन कर सकें।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि विदेश मंत्री सुषमा ने पहले यह बयान दिया कि सभी भारतीय सुरक्षित हैं। उन्होंने लगातार 3 वर्ष अंधेरे में रखा और अब उनकी मौत की खबर देकर उनके परिवारों पर कहर बरपा दिया। उन्होंने कहा कि इन मौतों के लिए सीधे तौर पर विदेश मंत्रालय जिम्मेदार है, जिसने पहले अपना फर्ज न निभाते हुए 39 भारतीयों की रिहाई के लिए कोई इंतजाम नहीं किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द इन भारतीयों के शवों को भारत में लाने का इंतजाम करे। 

Punjab Kesari