गांव रानीपुर राजपूतां में करवाया पानी की टंकी के निर्माण कार्य का शुभारम्भ

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 01:42 PM (IST)

फगवाड़ा  (जलोटा): फगवाड़ा उप-मंडल के गांव रानीपुर राजपूतां में पानी की टंकी का निर्माण कार्य आज जिला कपूरथला कांग्रेस कमेटी के प्रधान एवं पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री जोगिन्द्र सिंह मान ने रिबन काटकर शुरू करवाया। उन्होंने बताया कि इस टंकी के निर्माण पर करीब 42.72 लाख रुपए खर्च होंगे व 9 महीने में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस टंकी के निर्माण के काम को निश्चित समय अवधि में पूरा कर लिया जाएगा जिससे गांव वासियों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर देहाती कांग्रेस प्रधान दलजीत राजू दरवेश पिंड ने कहा कि फगवाड़ा हलके के किसी भी गांव को पीने वाले स्वच्छ पानी की सुविधा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। जल्दी ही गांव हरदासपुर व फतेहगढ़-बिशनपुर में भी वाटर सप्लाई स्कीम के अधीन पानी की टंकियों का निर्माण शुरू करवाया जाएगा। 
इस अवसर पर मुकेश कुमार जे.ई. वाटर सप्लाई, मनिन्द्र पाल सिंह विक्की वालिया, हरिन्द्र सिंह रानीपुर, पाला पंडोरी, जसवंत सिंह नीटा जगपालपुर, हरविन्द्र लाल कालू ब्लाक समिति मैंबर, परमजीत पम्मा, रिंकू वालिया, सुखचौन सिंह, ज्योति गिल, सोनी वालिया, लक्की, जोधा, पद्म शर्मा, करन, गुरमुख सिंह, गुरमीत सिंह, सतविन्द्र सिंह गिल आदि के अलावा बड़ी संख्या में गांव वासी उपस्थित थे।

bharti