ड्रग्ज एंड कॉस्मैटिक एक्ट की उल्लंघना करने वाले 3 मैडीकल स्टोरों के  लाइसैंस रद्द

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 09:50 AM (IST)

कपूरथला(स.ह.): मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत और फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कमिश्नर काहन सिंह पन्नू, डिप्टी कमिश्नर कपूरथला मोहम्मद तैयब और सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुसार फगवाड़ा के मैडीकल स्टोरों की इंस्पैक्शन के दौरान 3 मैडीकल स्टोरों के लाइसैंस रद्द किए गए। 

इस संबंध में ड्रग कंट्रोल अफसर कपूरथला नवदीप सिंह संधू ने बताया कि ड्रग्ज एंड कॉस्मैटिक एक्ट की उल्लंघना करने वाले 3 मैडीकल स्टोरों राज मैडीकोज के सामने जे.सी.टी. मिल फगवाड़ा, डा. दिनेश मित्तल मैडीसिन सैंटर में चल रहे इशान मैडीसिन ट्रेडर, शिव मैडीकल हाल भानोकी रोड के लाइसैंस जोनल लाइसैंसिंग अथॉरिटी की ओर से सस्पैंड कर किए गए हैं और संस्पैंशन पीरियड के दौरान उक्त मैडीकल स्टोरों को एलोपैथिक दवाइयां बेचने पर पाबंदी लगाई गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News