वाहनों पर ले जाए जा रहे दूध व सरसों के तेल के भरे सैम्पल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 10:25 AM (IST)

कपूरथला(पंकेस): मिशन तदंरुस्त पंजाब के तहत कमिश्नर फूड एंड ड्रग्ज एडमिनिस्ट्रेशन पंजाब काहन सिंह पन्नू के दिशा-निर्देशों पर डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद तैयब की हिदायतों पर सहायक कमिश्नर फूड डा. हरजोतपाल सिंह, डिप्टी डायरैक्टर डेयरी विकास बलविन्द्र जीत और फूड सेफ्टी अफसर सतनाम सिंह पर आधारित टीम ने सुबह 6 बजे ढिलवां टोल प्लाजा पर वाहनों की चैकिंग की।

इस दौरान टीम ने 5 क्विंटल दूध लेकर जा रहे वाहन में से दूध का सैंपल भरा व इसी प्रकार अमृतसर की ओर से एक नामी ब्रांड का  करीब 3.30 टन सरसों का तेल लेकर आ रहे एक वाहन में से तेल का सैंपल भरा और लुधियाना से आ रहे 2 वाहनों में से नमकीन का एक-एक सैंपल भरा गया। 

इसी प्रकार टीम ने शिकायत के आधार पर अड्डा सुरखपुर में एक दुकान से बर्फी व रसगुल्लों के सैंपल भरे। डा. हरजोत पाल सिंह ने बताया कि आज लगाए गए कुल 6 सैंपल जांच के लिए स्टेट फूड लैबोरेटरी, खरड़ भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सैंपल फेल होने की सूरत में आरोपियों के खिलाफ फूड सेफ्टी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

swetha