लुटेरा गैंग सक्रिय : CA से जबरदस्ती वसूले रुपए

punjabkesari.in Sunday, Jul 10, 2022 - 11:54 AM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा में पिछले कुछ समय से एक ऐसा शातिर लुटेरा गैंग सक्रिय है जो राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या एक सहित यहां के सर्विस सड़के, चौक चौराहों को जाती मेन सड़कों आदि पर लोगों को यह कहकर जबरदस्ती रोकता है कि उन्होंने बड़े सड़क हादसे को अंजाम दिया है।

इसके बाद इस गिरोह के सदस्य वाहन में बैठे व्यक्ति को डरा धमकाकर धमकी देते हैं और गंभीर परिणाम भुगतने की खुलेआम चेतावनी देकर उससे मौके पर लगे दांव मुताबिक नकदी वसूलते हैं। बड़ी बात यह है कि यह गिरोह ज्यादातर उन लोगों को निशाना बनाता है जो परिवार के साथ फगवाड़ा से गुजरते हैं और अपनी कार या किसी अन्य एस.यू.वी. वाहन में होते हैं। 

गौरतलब है कि इस संबंध में पिछले दिनों लघु उद्योग भारती फगवाड़ा के अध्यक्ष पंकज गौतम सहित कई प्रमुख उद्योगपतियों ने स्थानीय एस.पी. हरिंद्रपाल सिंह को इस बारे में लिखित ज्ञापन सौंपकर शिकायत की थी कि यह गिरोह लगातार निर्दोष मासूम लोगों को निशाना बनाकर जबरदस्ती मोटी रकमें वसूल रहा है। पंकज गौतम ने बताया था कि फगवाड़ा में इस गिरोह ने फगवाड़ा सहित यहां से गुजरते अन्य प्रदेशों के कई लोगों को लूटा है लेकिन फिर भी पुलिस द्वारा इस लुटेरे गैंग को गिरफ्तार कर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

इसी क्रम में अब इस लुटेरा गैंग ने आज शाम एक मिल के पास नैशनल हाईवे पर बने पुल पर अपनी कार से जालंधर से लुधियाना जा रहे राज्य के एक नामी सी.ए. को बीच सड़क रोककर उसे डरा धमका उससे पैसे वसूलें हैं। सी.ए. ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ लुधियाना जा रहे थे कि तभी एक स्थानीय मिल के पास बने पुल पर मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों ने उनकी कार को टक्कर को जबरन सड़क पर रोक लिया और कहने लगे कि गांव चहेडू के पास उन्होंने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी है और हादसे के बाद वह अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हुआ है।

उन्होंने बताया कि जिस अंदाज में आरोपी युवकों ने उनसे बात की वह यह तथ्य भांप गए थे कि उनसे बहस करने वाले युवक लुटेरे है लेकिन चूंकि वह अपने परिवार के साथ कार में सवार थे इसलिए उन्होंने सूझबूझ से मौके पर ही उन्हें सैकड़ों रुपए नकद देकर अपनी जान बचाना ही बेहतर समझा। उन्होंने बताया कि उससे सैकड़ों रुपए नकद वसूलने के बाद दोनों युवक जिनमें से एक ने टोपी और दूसरे ने सिर पर पटका बांध रखा था चुपचाप मौके से चले गए हैं। खबर लिखे जाने तक फगवाड़ा में यह पूरा मामला भारी चर्चा का विषय बना हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News