सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र में लम्पी स्किन बीमारी ने दी दस्तक, दर्जनों गऊओं की मौत, सैंकड़ों बीमार

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 11:30 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी : पंजाब में मवेशियों में फैली लम्पी स्किन बीमारी ने पूरे सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र को भी अपनी चपेट में ले लिया है, जानकारी अनुसार दर्जनों गायों की मौत और सैंकड़ों के बीमार होने की खबर है। विभिन्न गांवों का दौरा कर पशुपालकों से बात करने के बाद एक बात नहीं कही जा सकती है कि सुल्तानपुर लोधी में इस बीमारी के कारण स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। अगर पंजाब की बात करें तो जानवरों में ढेलेदार त्वचा के करीब 38,000 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 800 से ज्यादा मौतें भी हो चुकी हैं।

पंजाब सरकार अभी इस बीमारी से निपटने के लिए कुछ कहती नजर नहीं आ रही है, हालांकि केंद्र सरकार ने गांठ को राष्ट्रीय आपदा मानने से इनकार कर दिया है। वर्तमान में सुल्तानपुर लोधी शहर और ग्रामीण इलाकों के लोग इस बात से चिंतित हैं कि उन्हें बीमारी के बारे में कुछ भी समझ नहीं आ रहा है और वे पंजाब सरकार से तत्काल दवा देने की मांग कर रहे हैं। सुल्तानपुर लोधी के गोपाल गौधाम महातीर्थ में एक गाय के बीमार पड़ने की खबर आई है, इससे पहले कि यह बीमारी गौशाला में फैले और मरने वालों की संख्या में भूमिका निभाए। सरकार और संबंधित विभाग को इस पर ध्यान देना चाहिए और गायों का टीकाकरण शीघ्र प्रारंभ किया जाए। इसी तरह, प्रशासनिक अधिकारियों को क्षेत्र में अधिक से अधिक जानवरों को दवा देने के प्रयासों में तेजी लानी चाहिए।

बात करते हैं कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर की जो पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि लम्पी स्किन बीमारी खासकर गायों में फैल रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोई जानवर मर जाए तो उसे खुले में न फैंकें, बल्कि दफना दिया जाए और हाल के दिनों में जानवरों को दूसरे राज्यों से खरीदकर पंजाब में नहीं लाया जाए ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके।

पूर्व सरपंच हरभजन सिंह के 3 गाएं, सरपंच सुरजीत सिंह की 2 गऊओं में एक गाय की मौत, सेवा सिंह की 2 गाएं, जरनैल सिंह की 2 में से 1 गाय की मौत होने की खबर है। इसके अलावाचानन सिंह के 2 गायों, भापिंदर सिंह की 2 गाएं, सुरजीत सिंह की 2 गाएं, पियारा सिंह की 2 गाएं, हाजीपुर के सरपंच जोबनप्रीत सिंह की 2 गऊओं और एक गाय की हालत गंभीर है।

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

क्षेत्र के निवासी जागीर सिंह, अवतार सिंह, नवदीप सिंह, सतनाम सिंह, मलकीत सिंह आदि ने कहा कि यह एक ऐसा गांव हो सकता है जहां गायों को बीमारी से बचाया गया हो. क्षेत्र के निवासियों ने कहा कि वर्तमान में लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं और गायों को बचाने और उनके इलाज के लिए कर्ज लेने को मजबूर हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी

जी.एस. बेदी उप निदेशक कपूरथला और डा. रमन कुमार सहायक निदेशक (ए.पी.) ने कहा कि जिला कपूरथला में अब तक 388 नए मामले सामने आए हैं जिनका इलाज किया गया है। लम्पी स्किन बीमारी से प्रभावित होने की आशंका वाले जानवरों की आवाजाही और खरीद पूरी तरह से बंद कर दी जानी चाहिए। रोगग्रस्त पशुओं की देखभाल करने वाले श्रमिकों/पशुपालकों को भी स्वस्थ पशुओं के बीच नहीं जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि अब तक 166 मामले ठीक हो चुके हैं। वैक्सीन की 1132 खुराकें दी गईं। उन्होंने कहा कि आज 2 गऊओं की मौत होने की सूचना मिली है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News