नट-बोल्ट टूटने से गिरी मशीन, 2 मजदूरों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 11:13 AM (IST)

कपूरथला(मल्ली): आर.सी.एफ.(कपूरथला)के नजदीक कपूरथला-सुल्तानपुर लोधी मुख्य मार्ग पर स्थित सिद्धू इंडस्ट्री कार्पोरेशन ढुडियांवाल में सुबह 11 बजे के करीब अचानक घटित दर्दनाक हादसे में 2 मजदूरों की मौतव एक मजदूर घायल हो गया।

जानकारी अनुसार रोजाना की तरह फैक्टरी में काम कर रहे 70-75 के करीब मजदूर अपने-अपने कार्यों में व्यस्त थे, कि लोहा बैंड करने वाली मशीन पर काम कर रहे मजदूर 60 वर्षीय केवल सिंह निवासी सिधवां दोनां (कपूरथला) के अलावा 23 वर्षीय बलबीर सिंह बीरा निवासी तलवंडी चौधरियां (कपूरथला) पर बैडिंग प्रैस मशीन के 2 मेन नट-बोल्ट टूटने के कारण नीचे गिर पड़ी, जिसके कारण जहां उक्त दोनों मजदूरों की मौके पर मौत हो गई।

वहीं मजदूर स्वर्ण सिंह निवासी तलवंडी चौधरियां (कपूरथला) की बायीं टांग पर गंभीर चोट लगी है, जिसको कपूरथला में स्थित एक निजी ऑर्थाे अस्पताल में लाया गया और उसकी गंभीर हालत को मुख्य रखते हुए उसे जालंधर में इलाज के लिए रवाना कर दिया गया। मृतक केवल सिंह पुत्र सोहन सिंह व बलबीर सिंह बीरा पुत्र प्रेम सिंह की मृतक देह को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला के शवगृह में रखवा दिया गया है। 

पुलिस चौकी भुलाणा (सुल्तानपुर लोधी) के इंचार्ज लखवीर सिंह, जो घटना स्थल पर पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे तो उन्होंने बताया कि उक्त फैक्टरी के मालिक पुरुषोत्तम सिंह सिद्धू पुत्र नगीना सिंह और उसके दोनों बेटों धनप्रीत सिंह व दिलप्रीत सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

अचानक हुआ हादसा : फैक्टरी मालिक 
उक्त दर्दनाक हादसे का कारण बनी सिद्धू इंडस्ट्री कार्पोरेशन ढुडियांवाल के मालिक पुरुषोत्तम सिंह सिद्धू ने बातचीत दौरान बताया कि हादसा अचानक घटित हुआ है। मालिक व मजदूरों का रिश्ता बहू-सास जैसा होता है। मुझे हादसे में मौत का शिकार हुए मजदूरों और घायल मजदूर से पूर्ण हमदर्दी है। उक्त घटित हादसे में किसी का कोई दोष नहीं है, क्योंकि फैक्टरी में मजदूर रोजाना की तरह काम कर रहे थे व अचानक हादसा घटित हो गया।

swetha