ट्रेन की चपेट में आया व्यक्ति, नहीं हो पाई पहचान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 05:34 PM (IST)

टांडा उड़मुड़: बुधवार सुबह एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो जाने का समाचार मिला है। जालंधर पठानकोट रेलवे लाइन पर टांडा के दारापुर रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

सुबह करीब 8:50 बजे कामाख्या एक्सप्रैस ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को रेलवे पुलिस ने 108 एंबुलैंस से टांडा सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेलवे पुलिस के ए.एस.आई. सतपाल सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया गया है।

मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है। यह व्यक्ति किन परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आया,  इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। पुलिस ने बताया कि अभी तक उनके पास किसी की गुमशुदगी की शिकायत नहीं आई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Neetu Bala