मान ने करवाया डुमेली-मूसापुर लिंक रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 02:31 PM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): फगवाड़ा के गांव डुमेली से मूसापुर तक बनने वाली करीब 3 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण कार्य आज जिला कपूरथला कांग्रेस कमेटी के प्रधान एवं पंजाब के पूर्व मंत्री जोगिन्द्र सिंह मान ने फीता काट कर शुरू करवाया। उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण पर करीब 37.29 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। 

मान ने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार गांवों की लिंक सड़कों की दशा सुधारने का काम प्राथमिकता के आधार पर करवा रही है। फगवाड़ा के अनेकों गांवों की लिंक सड़कें बनाई जा चुकी हैं अथवा युद्ध स्तर पर काम जारी है। ब्लाक फगवाड़ा देहाती कांग्रेस प्रधान दलजीत राजू दरवेश पिंड ने बताया कि इस सड़क की हालत काफी समय से खस्ता बनी हुई थी। पिछली बार भी कांग्रेस सरकार ने ही सड़क बनवाई थी, जबकि अकाली-भाजपा गठजोड़ ने 10 साल राज करने के बावजूद सड़क की सुध नहीं ली। अब फिर जोगिन्द्र सिंह मान के प्रयास से पंजाब की कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार द्वारा जारी फंड से सड़क का निर्माण हो रहा है।

इस अवसर पर जेसचिन खन्ना, परविन्द्र कुमार, दलजीत कुमार, गुरशरण सिंह, मनदीप कुमार कांट्रैक्ट इंजीनियर के अलावा सीनियर कांग्रेसी नेता सतबीर सिंह साबी वालिया, जिला परिषद मैंबर मीना रानी भबियाना, हरनेक सिंह नेकी डुमली, बाबा मनजीत सिंह, कुलविन्द्र सिंह किन्दा, सरपंच बूटा राम डुमेली, तीर्थ सिंह नंबरदार, सुखविन्द्र सिंह गुजरातां, महंगा सिंह नंबरदार मीरांपुर सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे।

bharti