कोरोना वायरस के डर से अनेक समारोह हुए स्थगित और कइयों के रद्द होने की संभावना

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 02:01 PM (IST)

कपूरथला(सेखड़ी): कोरोना वायरस के कारण पूरे संसार में कई देशों की बेहद मजबूत अर्थव्यवस्था हिल चुकी है। अनेक देशों के व्यापार, हवाई उड़ानें, इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट पर बुरा प्रभाव पड़ा है। कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण अनेक वस्तुओं की कीमतों में मांग घटने के कारण भारी गिरावट और दो-चार चीजों की मांग बढऩे (हैंड सैनिटाइजर और मास्क) के कारण दामों में तेजी भी आई है। कोरोना वायरस के कारण अंडे, चिकन, मीट और मछली की मांग में भारी गिरावट आने के कारण उक्त व्यापार अर्श से फर्श पर आ चुका है। भारत में नोटबंदी और जी.एस.टी. के बाद मार्कीट में पैसों की कमी के कारण आई मंदी को कोरोना वायरस ने और अधिक प्रभावित कर दिया है। चाइना से सैंकड़ों प्रकार का सस्ता सामान न आने के कारण सभी संबंधित सामान की कीमतों में उछाल आना शुरू हो गया है। 

उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कोरोना को भी मामूली बीमारी समझा जाएगा। सरकार की ओर से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अनेक समारोहों पर अगले आदेशों तक रोक लगा दी है तथा कुछ राजनीतिक व धार्मिक समारोह पर भी रोक लगने की संभावना है। मानवता की भलाई के लिए हम सभी को सहयोग करना चाहिए ताकि प्रभु की ओर से दी गई जीवन रूपी इस अनमोल सौगात को बचा कर सुरक्षित रखा जा सके।

Vaneet