मायके से नहीं लाई 50 लाख... ससुराल परिवार से दुखी विवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 03:02 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा में ससुराल परिवार से दुखी होकर एक विवाहिता द्वारा कथित तौर पर सल्फास की गोलियां निगल आत्महत्या करने के मामले में थाना सिटी की पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर उसके ससुराल पक्ष के पांच परिजनों के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज करने की सनसनीखेज सूचना मिली है।

जानकारी अनुसार बलविंदर राम पुत्र स्वर्ण राम वासी गांव खोजकीपुर थाना आदमपुर जिला जालंधर ने थाना सिटी फगवाड़ा की पुलिस को दी शिकायत में खुलासा किया है कि उसने अपनी पुत्री किरणदीप कौर जिसने बी फार्मेसी तक पढ़ाई की हुई थी की शादी फगवाड़ा में रहते जेम्स गाट पुत्र परमजीत गाट वासी वार्ड नंबर 4 जलोटा नगर पटेल नगर फगवाड़ा के साथ की थी।

शादी के उपरांत उसका दामाद जेम्स गाट उसकी पुत्री किरणदीप कौर के साथ फगवाड़ा में तीन महीने तक घर में रहा जिसके बाद वह विदेश इंग्लैंड चला गया। इसके उपरांत उसकी बेटी ने एक पुत्र को जन्म दिया। इसके कुछ समय बाद आरोपी जेम्स गाट अपने भाई की शादी में 21 अप्रैल 2022 को फगवाड़ा आया और फिर करीब दो महीने उसकी पुत्री के साथ रहा।

इसके बाद आरोपी जेम्स गाट और उसका परिवार उसकी पुत्री किरणदीप कौर पर मायके घर से 50 लाख रुपए लेकर आने का दबाव डालने लगे और यह दावा करते रहे कि जब तक वह यह रकम लेकर नहीं आएगी तब तक उसे विदेश इंग्लैंड नहीं ले जाया जाएगा। इसी दौरान ससुराल घर के अन्य लोग उसके पति के पास इंग्लैंड पहुंच गए और वहीं रहने लगे।

लाखों रूपए मायके घर से लेकर आने के बनाए जा रहे निरंतर दबाव और ससुराल पक्ष सहित उसके दामाद आरोपी जेम्स गाट द्वारा उसकी पुत्री किरणदीप कौर के साथ किए जा रहे अभद्र व्यवहार से दुखी होकर किरणदीप कौर ने जहरीलीं सल्फास की गोलियां निगल कर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस ने बलविंदर राम की शिकायत पर उसके आरोपी पति गेम्स गाट, ससुर परमजीत गाट, सास सरोज बाला, देवर मेहनीश गाट, देवरानी सोनिया गाट सभी वासी वार्ड नंबर 4 जलोटा नगर पटेल नगर फगवाड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक सभी आरोपी पुलिस गिरफ्तारी से बाहर चल रहे हैं। पुलिस जांच का दौर जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash