पारा 42 डिग्री से पार, लोगों का जीना हुआ बेहाल

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 07:47 AM (IST)

कपूरथला (गुरविन्द्र कौर): पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भयानक तपिश के कारण पारा 42 डिग्री से पार हो गया है। गर्मी के कारण लोग बेहाल हैं व उनका घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। अत्यंत गर्मी के कारण उनको अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए मुंह पर कपड़ा बांधना पड़ रहा है। जहां पूरा दिन सूर्य देवता आग बरसता रहता है, वहीं चलती गर्म हवाओं ने भी लोग घरों में बंद कर दिए हैं।

गर्मी के कारण स्कूलों से वापस आते बच्चों का भी बुरा हाल हो गया है। सुबह 7 बजे ही कड़कती धूप से गर्मी शुरू हो जाती है व शाम 7 बजे तक कायम रहती है जिसके कारण जहां गर्मी में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है, वहीं इसका असर कारोबार पर भी पड़ रहा है। सुबह 11 बजे के बाद ही बाजार सुनसान होने लग जाते हैं व शाम के बाद ही बाजारों में रौनक लौटती है व गर्मी से बचने के लिए लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार के ढंग अपनाए जा रहे लेकिन मौसम विभाग अनुसार आने वाले पूरे सप्ताह इसी तरह गर्मी रहने के आसार हैं। 

Anjna