यूरोप भेजने के नाम पर लाखों रुपए वसूल रहे हैं जिले में कई कबूतरबाज

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 12:25 PM (IST)

कपूरथला (भूषण): जिले में सक्रिय बड़ी संख्या में फर्जी ट्रैवल एजैंट खतरनाक रास्तों से जहां भोले-भाले लोगों से लाखों रुपए लेकर पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे यूरोप के कई देशों में भेजने के खेल को अंजाम दे रहे हैं। वहीं मोटी ठगी के इस फर्जीवाड़े में यह लोग अपने द्वारा शिकार बनाए गए व्यक्तियों की यूरोप के उन गरीब देशों मेंफ्लाइट करवा देते हैं जहां जाना आम लोगों के लिए आसान होता है लेकिन बाद में इनको खतरनाक रास्तों से भेजा जाता है। गौरतलब है कि फ्रांस की जगह सर्बिया भेजे गए एक व्यक्ति के लापता होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस ने एस.एस.पी. के आदेशों पर 2 फर्जी ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि जिले की चारों सब डिवीजन में कई फर्जी ट्रैवल एजैंट यूरोप भेजने के फर्जी कारोबार में इस कदर लगे हुए है कि वे विदेश जाने का सपना लेने वाले युवकों से 10 से 15 लाख रुपए की रकम लेकर उन्हें बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाते हैं। जिनमें कई युवकों को तो यूरोप में वर्क परमिट दिलाने के नाम पर बड़े-बड़े वायदा कर उनसे मोटी रकम वसूली जाती है। इस पूरे खेल में शामिल ज्यादातर फर्जी ट्रैवलएजैंटों ने जहां अपने गुप्त ठिकाने बनाए हुए है। वहीं कुछ अपने द्वारा चलाए जा रहे कार्यालयों में दूसरे कारोबार की आड़ में यूरोप भेजने के इस खेल को अंजाम दे रहे हैं। 

बताया जाता है कि यूरोप भेजने के चक्कर में बड़ी संख्या में लोगों के पैसे फंसे हुए हैं तथा काफी संख्या में युवक यूरोप के गरीब देशों में बैठकर आगे जाने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन स्थानीय स्तर पर पुलिस के पास ऐसे कबूतरबाजों के संबंध में सूचना न होने के कारण यह पुलिस कार्रवाई से बच निकलते हैं। लेकिन पिछले एक महीने से जिले में समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे एस.एस.पी. सतिंद्र सिंह के सख्त तेवरों से अब इन कबूतरबाजों में भी भारी दहशत देखने को मिल रही है। भोले-भाले लोगों को ठगने वाले फर्जी ट्रैवल एजैंटों को बख्शा नहीं जाएगा। इस संबंधी आई किसी भी शिकायत पर तुरंत सख्त एक्शन लिया जाएगा
  - एस.एस.पी. सतिंद्र सिंह 

bharti