जेल में 4 गैंगस्टरों से 3 मोबाइल, सिम कार्ड व तार बरामद

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 10:20 AM (IST)

कपूरथला(भूषण): केंद्रीय जेल कपूरथला व जालंधर में जेल प्रशासन ने एक गुप्त सूचना के आधार पर जेल के अंदर गैंगस्टरों के लिए बनाई गई विशेष चक्कियों की तलाशी के दौरान 3 मोबाइल फोन, सिम कार्ड तथा तारें बरामद की हैं। थाना कोतवाली पुलिस ने जेल प्रशासन की शिकायत पर इस पूरे मामले को लेकर 4 गैंगस्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उक्त चारों गैंगस्टरों को जल्दी ही पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर थाना कोतवाली लाया जाएगा।

 जानकारी के अनुसार ए.डी.जी.पी. जेल रोहित चौधरी के आदेशों पर प्रदेशभर की जेलों में चलाई जा रही विशेष सर्च मुहिम के तहत ए.आई.जी. जेल एस.पी. खन्ना की निगरानी में विगत रात्रि जेल प्रशासन को सूचना मिली थी कि गैंगस्टरों के लिए बनाई गई विशेष चक्कियों में कुछ गैंगस्टर मोबाइल फोन का प्रयोग कर बाहरी दुनिया में सक्रिय अपने साथियों के संपर्क में हैं। जिस पर ए.आई.जी. जेल के निर्देशों पर बनी विशेष टीम ने जब वार्ड नंबर-2 की चक्की नं.-3 की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान गैंगस्टर रमनदीप सिंह उर्फ रम्मी पुत्र जरनैल सिंह निवासी गांव ङ्क्षडग सिरसा हरियाणा, गैंगस्टर हरसिमरदीप सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी बागा पुराना, गैंगस्टर जसपाल सिंह उर्फ जस्सी पुत्र संतोख सिंह निवासी रूपनगर तथा गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह पुत्र बख्शीश सिंह निवासी भुलत्थ से 3 मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड, हैड फोन तथा 8 से 10 मीटर तार बरामद की। जिसके आधार पर थाना कोतवाली की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। चारों गैंगस्टर के पास जेल में ये सामान कैसे पहुंचा तथा इनको पहुंचाने वाले व्यक्ति कौन थे, इस संबंधी उन्हें पूछताछ के लिए जल्दी थाना कोतवाली लाया जाएगा।  

swetha