केंद्रीय जेल से 5 मोबाइल, बैटरियां व सिम कार्ड बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 10:31 AM (IST)

कपूरथला(भूषण): केंद्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में विगत रात्रि जेल प्रशासन ने पुलिस टीमों के साथ मिलकर एक बड़ा अभियान चलाते हुए जहां विभिन्न बैरकों की तलाशी के दौरान 5 मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद किए, वहीं इस मामले में कुल 6 हवालातियों व कैदियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। जानकारी अनुसार ए.डी.जी.पी. जेल रोहित चौधरी के आदेशों पर प्रदेश भर की जेलों में चलाए जा रही विशेष मुहिम के तहत ए.आई.जी. केंद्रीय जेल एस.पी. खन्ना की निगरानी में जेल प्रशासन ने विगत रात्रि चैकिंग मुहिम चलाई, जिसमें काफी संख्या में पुलिस कर्मचारी भी शामिल हुए।

इन टीमों ने जेल की विभिन्न बैरकों में अपनी चैकिंग के दौरान 5 मोबाइल, 4 बैटरियां तथा 5 सिम कार्ड बरामद किए। यह सारी बरामदगी हवालाती रमनदीप सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह निवासी बलाचौर, हवालाती अमनदीप सिंह उर्फ गंबर पुत्र कुलवंत सिंह निवासी बस्ती मिट्ठू जालंधर, कैदी राकेश कुमार उर्फ बाक्सर पुत्र पदमचंद निवासी गिल कालोनी लुधियाना, हवालाती मनजीत सिंह उर्फ सोनू उर्फ जस्सा पुत्र अमरीक सिंह निवासी महिंद्र नगर लुधियाना, कैदी जसपाल सिंह उर्फ सोनू पुत्र चरनजीत सिंह निवासी न्यू गार्डन कालोनी फतेहगढ़ चूडिय़ां गुरदासपुर तथा कैदी मनजीत सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी गांव रायपुर अराइयां जिला कपूरथला से हुई है। सभी 6 हवालातियों व कैदियों के खिलाफ थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्दी ही सभी 6 आरोपियों को पूछताछ के लिए थाना कोतवाली लाया जाएगा ताकि उनको जेल के भीतर मोबाइल पहुंचाने वाले आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा सके।

swetha