केंद्रीय जेल में 7 मोबाइल, 8 बैटरियां व 6 सिम कार्ड बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 09:56 AM (IST)

कपूरथला(भूषण): केंद्रीय जेल कपूरथला व जालंधर में जेल प्रशासन द्वारा चलाई गई सर्च मुहिम के दौरान जेल अधिकारियों ने 7 मोबाइल फोन, 8 बैटरियां तथा 6 सिम कार्ड  बरामद किए हैं। थाना कोतवाली कपूरथला की पुलिस ने इस संबंध में 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार ए.डी.जी.पी. जेल प्रवीन सिन्हा के आदेशों पर प्रदेश भर की जेलों में चलाई जा रही विशेष सर्च मुहिम के दौरान केंद्रीय जेल कपूरथला व जालंधर के सुपरिटैंडैंट बलजीत सिंह की निगरानी में जेल प्रशासन द्वारा सी.आर.पी.एफ. तथा पुलिस टीमों की मदद से जेल की विभिन्न बैरकों की तलाशी ली जा रही थी। 

इस दौरान सहायक सुपरिटैंडैंट सर्बजीत सिंह, गुरदेव सिंह बल तथा हरदेव सिंह ठाकुर के नेतृत्व में बैरक नंबर 6, बैरक नंबर 7 तथा बैरक नंबर 2 की अचानक तलाशी ली गई तो बैरक नंबर 7 के कमरा  नंबर 9 में बंद हवालाती गुरप्रीत सिंह पुत्र भजन सिंह के पास से एक मोबाइल फोन, सिम कार्ड तथा बैटरी बरामद हुई। बैरक नंबर 6 के कमरा नंबर 9 की तलाशी के दौरान हवालाती जसपाल सिंह उर्फ जस्सा पुत्र बलकार सिंह के पास से एक मोबाइल फोन तथा बैटरी बरामद हुई। 

बैरक नंबर 2 के कमरा नंबर 9 की तलाशी के दौरान हवालाती जसबीर सिंह उर्फ मीरु पुत्र अनंत राम से एक मोबाइल फोन तथा 2 बैटरियां बरामद हुई। बैरक नंबर 2 के कमरा नंबर 10 के चैकिंग के दौरान हवालाती अवतार सिंह उर्फ लाला पुत्र वीरु निवासी मोहल्ला बागवाला थाना शाहकोट से एक मोबाइल फोन तथा सिम कार्ड बरामद हुआ, जबकि बैरक नंबर 4 ए की तलाशी के दौरान बाथरुम में से 3 लावारिस मोबाइल फोन, बैटरियां तथा सिम कार्ड बरामद हुए। थाना कोतवाली कपूरथला की पुलिस ने इस संबंध में हवालाती गुरप्रीत सिंह, जसपाल सिंह उर्फ जस्सा, हवालाती जसबीर सिंह उर्फ वीरु तथा अवतार सिंह उर्फ लाला तथा एक अन्य अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। नामजद आरोपियों को जल्दी ही पूछताछ के लिए थाना कोतवाली प्रौडक्शन वारंट के आधार पर लाया जाएगा ताकि उन्हें मोबाइल फोन देने वाले व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की जा सके।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News