केंद्रीय जेल में 4 हवालातियों से मिले 4 मोबाइल व एक सिम कार्ड

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 11:09 AM (IST)

कपूरथला(भूषण): केंद्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में विगत रात्रि जेल प्रशासन द्वारा चलाई गई सर्च मुहिम के दौरान 4 कैदियों व हवालातियों से 4 मोबाइल फोन तथा एक सिम कार्ड बरामद किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार ए.डी.जी.पी. जेल रोहित चौधरी के आदेशों पर प्रदेश भर की जेलों में चलाई जा रही विशेष सर्च मुहिम के तहत ए.आई.जी. जेल एस.पी. खन्ना के आदेशों पर विगत रात्रि सहायक सुपरिंटैंडंैट जेल सुशील कुमार के नेतृत्व में बैरक नंबर 2/7 की जब तलाशी ली गई तो बैरक में बंद कैदी अनिल गिल पुत्र शंकर दास निवासी अमृतसर, कैदी अमित गिल पुत्र विजय गिल निवासी गुरदासपुर, हवालाती हरप्रीत सिंह उर्फ सन्नी पुत्र दविंदर सिंह नवां पिंड तथा हवालाती सुखदीप सिंह पुत्र बलबीर सिंह से 4 मोबाइल फोन तथा एक सिम कार्ड बरामद हुआ। 

आरोपियों से मोबाइल बरामदगी को लेकर जेल प्रशासन से मिली शिकायत के आधार पर जहां थाना कोतवाली की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं नामजद आरोपियों तक जेल के भीतर चारों मोबाइल कैसे पहुंचे तथा इनको पहुंचाने वाले व्यक्ति कौन थे, इस संबंधी जल्दी ही चारों आरोपियों को प्रौडेक्शन वारंट पर केंद्रीय जेल से थाना कोतवाली लाया जाएगा। 

जेल के भीतर फोन करने वाले व्यक्तियों की निकालवाई जाएगी कॉल डिटेल 
पूछताछ के दौरान आरोपियों को जेल के भीतर फोन करने वाले व्यक्तियों की काल डिटेल निकलवाई जाएगी ताकि उनसे जुड़े व्यक्तियों का खुलासा किया जा सके। जेल प्रशासन द्वारा विभिन्न बैरकों में चलाई जा रही सर्च मुहिम आने वाले दिनों में लगातार जारी रहने की संभावना है जिसके मकसद से जेल काम्प्लैक्स की सभी बैरकों में चैकिंग जारी है। 

swetha