घर लौटी दुबई में बंधक बना कर रखी 2 बच्चों की मां, सरकार से पीड़िता को न्याय देने की मांग

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 12:19 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): एजैंट के झांसे में आकर दुबई में बंधक बना कर रखी गोराया कस्बे के गांव गुड़ा निवासी महिला गुरप्रीत कौर पत्नी शिंदरपाल करीब 10 महीने बाद आखिरकार रविवार रात को अपने घर लौट आई है।

भारतीय जनमानस पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बलवंत सिंह शाही ने बताया कि कई महीनों की कोशिश के बावजूद गुरप्रीत कौर की वापसी में सरकार से किसी तरह का कोई सहयोग नहीं मिला। शाही ने बताया कि गुरप्रीत कौर को जहां बंधक बना कर रखा गया था वहां से वह किसी तरह भागने में सफल रही। इसके बाद उन्होंने भरसक प्रयत्न करके दुबई के कुछ जानकारों को गुरप्रीत कौर की व्यथा बताई। शाही की कोशिशों से उन लोगों ने 14 मई को गुरप्रीत कौर का आऊट पास बनवा कर अमृतसर की फ्लाइट दिला कर उसे भारत भेजा है।

शाही ने बताया कि गुरप्रीत अभी काफी सदमे में है और सरकार की बेरुखी तथा पुलिस द्वारा एजैंट के विरुद्ध कोई कार्रवाई न करने को लेकर भी वह काफी निराश है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग कर कहा कि गुरप्रीत कौर को होम मेड का काम दिलाने के बहाने दुबई में बेचने वाले एजैंट के विरुद्ध शाहकोट पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाए।

गुरप्रीत कौर के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि एजैंट ने उनसे 1.17 लाख रुपए दुबई भेजने के लिए थे और गुरप्रीत कौर को वापस भारत लाने में भी उनके 70/80 हजार रुपए खर्च हुए हैं। उनका परिवार बहुत आर्थिक तंगी का शिकार है इसलिए भगवंत मान सरकार उनकी आर्थिक मदद करे तो गुरप्रीत के बच्चों की परवरिश में उन्हें सहारा मिलेगा।

गौरतलब है कि उक्त महिला चक बाह्मणी (शाहकोट) जिला जालंधर निवासी एक एजैंट के झांसे में आकर गत वर्ष होम मेड की नौकरी के लिए जुलाई 2022 में दुबई पहुंची थी। जहां एयरपोर्ट पर वही एजैंट जिसने दुबई में अपनी पहचान दारा सिंह के रूप में बना रखी है, ने गुरप्रीत को रिसीव किया और ओयसिस सर्विस जोकि अल-एन (यू.ए.ई.) मे है, वहां 13 हजार दरहाम में बेच कर चला गया।

गुरप्रीत कौर ने एक वीडियो के जरिए अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी थी। गुरप्रीत कौर को वहां शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी परेशान किया गया। इसके बाद बलवंत सिंह शाही गुरप्रीत कौर के परिवार की मदद के लिए आगे आए और एस.एस.पी. जालंधर (देहाती) को इस संबंधी लिखित शिकायत दी गई थी। इस पर पुलिस ने केस तो दर्ज किया मगर चमकौर सिंह के दुबई में होने की वजह से गिरफ्तारी नहीं हुई। परिवार ने बताया कि शाहकोट पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है लेकिन अभी तक एजैंट की गिरफ्तारी के लिए एल.ओ.सी. भी जारी नहीं की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News