सरकार की मांगों संबंधी टाल-मटोल की नीति पर नगर कौंसिल कर्मचारियों ने की नारेबाजी

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 08:06 PM (IST)

कपूरथला (गुरविंदर कौर): म्युनिसिपल कर्मचारी एक्शन कमेटी पंजाब के निमंत्रण पर नगर कौंसिल कपूरथला के कर्मचारियों ने प्रधान सरदारी लाल शर्मा व जिला प्रधान गोपाल थापर की अध्यक्षता में अपनी मांगों संबंधी नगर कौंसिल दफ्तर कपूरथला के सामने धरना देकर जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर पंजाब प्रधान सरदारी लाल शर्मा व जिला प्रधान गोपाल थापर ने कहा कि आज का धरना प्रदर्शन म्युनिसिपल एक्शन कमेटी के निमंत्रण पर पूरे पंजाब स्तर पर दिया जा रहा है, क्योंकि सरकार की ओर से लंबे समय से उनकी जायज मांगों संबंधी टाल-मटोल की नीति अपनाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि उनकी जायज मांगें पिछले करीब 7-8 वर्षों से लटकती आ रही हैं व सरकार ने उनकी मांगों संबंधी झूठे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि पहले अकाली-भाजपा सरकार व अब गत करीब डेढ़ वर्ष से कांग्रेस सरकार की ओर से उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। वह मांगों संबंधी लोकल बाडी विभाग के डायरैक्टर, सचिव आदि के साथ मीटिंग कर चुके हैं और उनके साथ वायदा भी किया गया था, किंतु इसके बाद भी उनकी मांगें आज तक लटक रही हैं, जिसके कारण समूह कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस 2 दिवसीय हड़ताल के दौरान भी उनकी मांगों को लागू न किया गया, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी। इस मौके पर महासचिव मनोज रत्ती, सीनियर वाइस प्रधान विक्रम घई, चेयरमैन राजेश सहोता, वाइस चेयरमैन नरेश मट्टू, वाइस प्रधान नरेंद्र सिंह, जसविंदर सिंह, गुरदीप सिंह, खजांची संजय धीर व कुलवंत सिंह, भजन सिंह, मोहनी देवी व अन्य सदस्य उपस्थित थे।  
 

swetha