नगर कौंसिल की टीम ने की सीवरेज के मेन पाइप लाइन की सफाई

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 11:27 AM (IST)

 कपूरथला(गौरव):बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण लक्ष्मी नगर श्मशानघाट के नजदीक बरसाती पानी के लगे छप्पड़ों संबंधी ‘पंजाब केसरी’ में प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की गई थी। ‘पंजाब केसरी’ में प्रकाशित हुई खबर का उस समय असर देखने को मिला, जब नगर कौंसिल के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ नगर कौंसिल प्रधान अमृतपाल कौर मौके पर पहुंचीं। इस दौरान मशीन युक्त गाड़ी से बरसाती पानी के खड़े होने के कारणों की तलाश की और सीवरेज के मेन पाइप, लाइन की सफाई की। इस दौरान गंदगी के ढेरों को बाहर निकाला गया। 

उल्लेखनीय है कि गत दिनों श्मशानघाट रोड़, कोटू चौक, पुरानी कचहरी के नजदीक आदि स्थानों पर निकासी सिस्टम सही न होने के कारण लगने वाले पानी के छप्पड़ों संबंधी जगहों का निरीक्षण किया गया था जिसका नगर कौंसिल ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सीवरेज की पाइप खुलवा कर बरसाती पानी के निकास का हल निकालने की कोशिश की। शहरवासियों ने ‘पंजाब केसरी’ ग्रुप का धन्यवाद करते कहा कि लोगों की समस्याओं को प्रमुखता के साथ प्रकाशित करने वाला ‘पंजाब केसरी ग्रुप’ ऐसा अखबार है, जिसमें खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन तुरंत हरकत में आते हुए लोगों की समस्याओं का हल निकालता है। इसलिए शहर निवासियों ने ‘पंजाब केसरी’ का धन्यवाद किया। 

swetha