शहर निवासियों ने मांगों संबंधी सहायक कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 01:45 PM (IST)

 

कपूरथला (गुरविन्दर कौर): शहर निवासियों का शिष्टमंडल गुरप्रीत सिंह बंटी वालिया व तेजिन्द्र सिंह वालिया की अध्यक्षता में सहायक कमिश्नर कपूरथला शिखा भगत को मिला व अपनी मांगों संबंधी मांग पत्र सौंपा। इसमें उन्होंने बताया कि वह नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया सरकारी कॉलेज कपूरथला की लाइब्रेरी का नाम सूचेत सिंह औजला के नाम पर रखने का कड़े शब्दों में विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज की लाइब्रेरी का नाम सुचेत सिंह औजला के नाम पर रखने की बातचीत चल रही है और उपरोक्त कॉलेज एक ऐतिहासिक कॉलेज है।

उन्होंने कहा कि महाराजा कपूरथला ने सभी धर्मों के विकास के लिए प्रत्येक धर्म को बनता सम्मान दिया व धर्म के विकास के लिए मन्दिर, गुरुद्वारा, चर्च, मस्जिद आदि को स्थान दिया परंतु अब कॉलेज की लाइब्रेरी का नाम बदलने संबंधी बातचीत चल रही है जिसका वे कड़े शब्दों में विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि लाइब्रेरी का नाम न बदला जाए।इस अवसर पर दलजीत कुमार पासी, शहीद भगत सिंह यूथ क्लब कपूरथला के अध्यक्ष रिंकू कालिया, जत्थे. पाल सिंह वालिया, गौगा वालिया, एच.एस. वालिया, साबी, रेशव राजपूत, राम कुमार व अन्य उपस्थित थे।

bharti