नगर निगम का कारनामा : लाखों की लागत से बने ध्वज स्थल पर लंबे समय से गायब है राष्ट्रीय ध्वज

punjabkesari.in Monday, Aug 15, 2022 - 12:11 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): देश में आज जहां हर तरफ आजादी के जश्न मनाए जाने रहे हैं और खुद हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार और विभन्नि राज्य सरकारें, कैबिनेट मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों द्वारा लोगों से हर घर पर तिरंगा लगाने एवं तिरंगा यात्राएं निकालने को प्रेरित और प्रोत्साहित किया जा रहा है, वहीं बात सुनने और पढ़ने में भले ही चौंकाने वाली लगे लेकिन यह हकीकत है कि स्थानीय रेस्ट हाऊस के पास सरकारी तौर पर लाखों रुपए खर्च कर विशेष रूप से बनाया गया विशाल ध्वज स्थल पर देश के मान-सम्मान और गौरव का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज पिछले लंबे समय से गायब है।

फगवाड़ा फ्लाईओवर से जब लोग इस जगह को देखते हैं तो बिना राष्ट्रीय ध्वज के केवल एक लंबा पोल ही नजर आता है जिसको लेकर लोगों के बीच यह मामला भारी चर्चा का विषय बना हुआ है कि सरकार द्वारा लाखों रुपए की लागत से बनाया गया यह खास बड़ा ध्वज स्थल आखिर किन कारणों से राष्ट्रीय ध्वज से वंचित रखा गया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर में लोग आज घर-घर तिरंगा और तिरंगा यात्राएं निकाल रहे हैं।

लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष उद्योगपति पंकज गौतम ने कहा कि जो कुछ भी हुआ है उसके लिए नगर निगम जिम्मेदार है। यह सरासर सरकारी लापरवाही है। उन्होंने कहा कि देश भर के लोग जहां स्वतंत्रता दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाने के लिए अपने घरों और व्यावसायिक केंद्रों पर राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे हैं और पूरी दुनिया को यह जनसंदेश दिया जा रहा है कि हमारा भारत देश महान है और देश की एकता, अखंडता और मजबूती के लिए सभी देशवासी एक हैं वहीं सरकारी तौर पर यह सब किया जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash