रेलकोच फैक्ट्री में चोरी करने वाले 3 व्यक्ति काबू

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 01:02 PM (IST)

कपूरथला(मल्ली): रेल सुरक्षा बल के पोस्ट कमांडर एल.आर. मीणा के दिशा-निर्देशों पर उपनिरीक्षक जोगिन्द्र पाल ने पार्टी के साथ शाम को करीब 7.40 बजे वर्कशॉप एरिया के पास नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान 3 बाहरी व्यक्तियों को कंधे पर प्लास्टिक के लिफाफों में कुछ वजनी सामान उठाकर सिविल इंजीनियरिंग ऑफिस के पास शाम करीब 7.52 बजे पकड़ा। प्लास्टिक लिफाफों को खुलवाकर देखा, तो उसमें 3 आयरन स्प्रिरिंग बरामद हुए। 

उक्त आरोपियों की पहचान गुन्दरी पासवान (20) पुत्र बंगाली पासवान निवासी काला संघियां फाटक नजदीक सब्जी मंडी कपूरथला,  राजू (20) पुत्र काका निवासी सब्जी मंडी कपूरथला व पवन वर्मा (28) पुत्र अशोक वर्मा निवासी अशोक बिहार, हाल निवासी मकसूदां चौक जालंधर के तौर पर हुई, जिन्होंने बताया कि बरामदगी रेलवे सम्पत्ति वर्कशॉप से चोरी करना स्वीकार किया। जांच के बाद तीनों व्यक्तियों को रेलवे सम्पत्ति चोरी करने के अपराध में मौके पर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रेल डिब्बा कारखाना कपूरथला में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 

Vaneet