पल्टून ब्रिज को दोबारा ठीक कर यातायात के लिए किया शुरू

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 01:15 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(धीर): गत दिनों एक रेत की भरी ट्राली के कारण दरिया ब्यास पर स्थित पल्टून ब्रिज के टूट जाने से यातायात ठप्प हो गया था। पल्टून ब्रिज को विभाग ने दोबारा कड़ी मशक्कत के बाद जोड़ कर यातायात शुरू करवा दिया है। गौरतलब है कि गत दिनों ट्रैक्टर-ट्राली सवारों ने कथित तौर पर अवैध रेत से भरी हुई ओवरलोड ट्राली को रात के अंधेरे में पल्टून पुल पर लेकर जाने की कोशिश की थी, जिसके कारण पल्टून पुल उसका वजन सहन नहीं कर पाया, जिसके फट्टे टूट जाने के कारण पल्टून ब्रिज पानी में धंस गया, जिसके कारण जहां बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया, वहीं पुल को नुक्सान पहुंचने के कारण पुल पर यातायात बिल्कुल बंद हो गया और दरिया पार 16 गांवों के लोगों को दोबारा किश्ती का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।

मनाही के बावजूद पुल से ट्राली लेकर जाने वालों पर केस दर्ज
पुल के ऊपर से कथित तौर पर अवैध रेत की ट्राली रात के समय मना करने के बावजूद लेकर जाने और पुल को नुक्सान पहुंचाने की शिकायत पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के एस.डी.ओ. इंजी. बलबीर सिंह ने थाना कबीरपुर पुलिस को लिखित तौर पर दी थी, जिस पर थाना कबीरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त ट्राली चालक तरसेम सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह बसी गांव सांगरा और सुखचैन सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी गांव खस्सण कदीम के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस संबंधी थाना कबीरपुर के एस.एच.ओ. ज्ञान सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा विभाग के एस.डी.ओ. की शिकायत के आधार पर उक्त दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको पकडऩे के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News