बरसाती मौसम का आगाज, लोगों को सता रहा डेंगू का डर

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 12:09 PM (IST)

कपूरथला (गौरव): वर्ष 2017 के दौरान कपूरथला शहर में फैले डेंगू के कारण जहां 20 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था, वहीं इस दौरान कपूरथला शहर तथा आस-पास के क्षेत्रों में करीब 1500 लोगों को डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से जूझना पड़ा था। अब बरसात का मौसम नजदीक होने के कारण लोगों में फिर से डेंगू की भारी दहशत पैदा होने लगी है तथा लोगों को अभी से ही अपने परिजनों के स्वास्थ्य की चिन्ता सताने लगी है।

वर्ष 2017 में कपूरथला शहर में डेंगू की बीमारी ने इस कदर दहशत फैला दी थी कि इस खतरनाक बीमारी का खात्मा करने के लिए उपलब्ध सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं जहां फ्लाप हो गई थीं, वहीं जालंधर तथा लुधियाना के प्राइवेट अस्पतालों में सैंकड़ों कपूरथला निवासियों को दाखिल होकर लाखों रुपए की रकम खर्च करनी पड़ी थी। इस कारण कई परिवारों के 3-3 मैंबरों को डेंगू होने के कारण बड़ी संख्या में परिवार कर्जे के बोझ तले दब गए थे।

Anjna