घरों में सप्लाई हो रहे गंदे पानी से लोग परेशान, नगर निगम के खिलाफ की नारेबाजी

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 12:17 PM (IST)

कपूरथला : मोहल्ला महताबगढ़ व शिव कालोनी निवासियों द्वारा शुक्रवार को अमृतसर बाईपास मार्ग को बाधित कर नगर निगम की कथित घटिया कार्यप्रणाली के खिलाफ तथा घरों में सप्लाई हो रहे गंदे पानी की बाल्टियां भर कर नारेबाजी कर रोष जताया गया।

मोहल्ला निवासियों के प्रदर्शन व मार्ग को बाधित किए जाने के कारण यातायात काफी प्रभावित हुआ। धरने पर बैठे मोहल्ला निवासी विक्रम सिंह, सरबजीत कौर, सुखदीप कौर, पलविन्दर कौर, गौरव, रवि, बिट्टू, मंगा, कालू, स्वर्णी, प्रवीन, फकीर चन्द, तारा चन्द आदि ने बताया कि पिछले करीब 2 महीनों से घरों के नलों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि मोहल्ले में तथा आसपास के सीवरेज की पाइपें नीचे धस चुकी हैं और पुरानी सीवरेज होने के कारण पाइपे लीक हो रही हैं, जिसके कारण गंदा पानी घरों में सप्लाई होने वाले साफ पानी में मिल रहा है। उन्होंने बताया कि कई बार नगर निगम के अधिकारियों को इस संबंधी अवगत भी करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने बताया कि दूषित पानी के कारण क्षेत्र में डायरिया, दस्त तथा अन्य भयानक बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है। करीब 1 घंटे तक चले इस संघर्ष के दौरान नगर निगम के जे.ई. ने पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिलाकर धरने को समाप्त करवाया। मोहल्ला निवासियों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उक्त गंदे पानी की निकासी का हल नहीं किया गया तो उन्हें मजबूर संघर्ष को तेज करना होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash