पंजाब के कई खतरनाक गैंगस्टरों की फिर शरणस्थली बना फगवाड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 10:57 AM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): पंजाब में सक्रिय कई खतरनाक गैंगस्टरों की फिर फगवाड़ा शरणस्थली बन हुआ है। सूत्रों के अनुसार फगवाड़ा व आसपास के कस्बों एवं इलाकों में गैंगस्टरों की खुली मूवमैंट होती रहती है। उक्त गैंगस्टर देर रात अथवा सुबह-सवेरे फगवाड़ा में मौजूद अपने गुप्त ठिकानों पर आते हैं और बिना ज्यादा कुछ कहे और किए चुपके से यहां से चले जाते हैं।

अहम पहलू यह बना है कि फगवाड़ा को शरणस्थली बनाकर प्रयोग कर रहे गैंगस्टर्स अपने गुप्त स्रोतों के मार्फत एक ओर जहां ड्रग्स के काले कारोबार को पूरी तरह से संचालित कर रहे हैं, वहीं इनको हवाला के मार्फत मोटी रकमों का आदान-प्रदान भी हो रहा है। फगवाड़ा से खतरनाक गैंगस्टरों का क्या नाता है, इसका ज्वलंत उदाहरण हाल ही में देश की राजधानी नई दिल्ली में फगवाड़ा से संबंधित बताए जाते एक आरोपी की हुई गिरफ्तारी से मिल रहा है। उक्त आरोपी के साथ हिमाचल प्रदेश से संबंधित बताए जाते एक अन्य खतरनाक गैंगस्टर की गिरफ्तारी भी हुई है और इनके हवाले से विदेशी असला, जिसमें 2 विदेशी पिस्तौलें व 45 जिंदा कारतूस शामिल हैं, बरामद हुए हैं। 

 इसके अतिरिक्त यह भी प्रत्यक्ष उदाहरण है कि पंजाब का बहुचॢचत सुक्खा काहलवां हत्याकांड भी फगवाड़ा में ही अंजाम दिया गया है। सुक्खा काहलवां हत्याकांड को तब पंजाब में खौफ का सबब बने विक्की गौंडर गैंग ने जालंधर के प्रेमा लहौरियां गैंग सहित कुछ अन्य गैंग्स की मदद के साथ फगवाड़ा में ही दिनदिहाड़े अंजाम दिया गया था। 

यह भी आनरिकार्ड रहा है कि उक्त कई गैंग्स ने सुक्खा काहलवां की हत्या करने से पहले फगवाड़ा के कई हिस्सों की न केवल बारीकी से रेकी की अपितु उक्त गैंगस्टरों ने ऐसे कई रास्तों को भी खोज निकाला जहां से वो उसकी हत्या करने के बाद सरलता के साथ निकल गए। तब हुई पुलिस तफ्तीश में यह तथ्य भी खुलकर सामने आए थे कि उक्त गैंग्स के कई गैंगस्टरों ने सुक्खा काहलवां की हत्या करने से पहले फगवाड़ा के आसपास ही अपने ठिकाने बनाए और फिर पूरी प्लाङ्क्षनग के साथ हत्याकांड को बेखौफ इरादे से अंजाम दे डाला। 

 सोशल मीडिया पर अलग दुनिया है गैंगस्टरों की
 पंजाब में सक्रिय गैंगस्टरों का सोशल मीडिया पर अपनी भाषा और हर मामले को अपने ढंग से अंजाम देने का अजब ढंग है, लेकिन इनमें से अब सबसे ज्यादा ट्रेंड फेसबुक आई.डी. बनाना रहा है। प्राय: हर छोटी-बड़ी वारदात के बाद गैैंगस्टरों द्वारा इसी प्लेटफार्म का प्रयोग कर वो सब कहा जाता है जो यह दूसरे गैंग तक पहुंचाना चाहते हैं। इसके अतिरिक्त उक्त गैंग्स व्हाट्सएप के मार्फत कई बार अपने धमकी भरे वीडियो को वायरल करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते हैं। दिलचस्प व रोचक पहलू यह भी बना है कि फगवाड़ा के एक खतरनाक गैंगस्टर, जिसे हाल ही में नई दिल्ली में दिल्ली पुलिस ने विदेश असले व गोली सिक्के सहित धरा है, वो भी फेसबुक पर असले व गोली सिक्के सहित अपनी तस्वीरें पोस्ट करता रहा है।  
   

swetha