फगवाड़ा रहा बंद, तनाव जारी

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 12:11 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): 13 अप्रैल को जातीय हिंसा का फ्लैश प्वाइंट बने फगवाड़ा में भारी तनाव का दौर जारी है। जारी घटनाक्रम के चलते फगवाड़ा आज पूर्ण बंद रहा। रोष धरना जो आज बाद दोपहर तक चला में जनरल समाज कांग्रेस, भाजपा, अकाली दल (ब) के सभी नेता शामिल हुए। इस दौरान इलाके के सभी प्रमुख बाजार, दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान, फैक्टरियां, औद्योगिक इकाइयां, शैक्षिक संस्थान, स्कूल, कालेज आदि पूरी तरह से बंद रहे और पूरा शहर पुलिस छावनी बना रहा। बार एसोसिएशन के आह्वान पर वकीलों ने आज फगवाड़ा में नो वर्क-डे रखा।

शहरी जोन में पंजाब पुलिस, आर.ए.एफ. सहित पैरा-मिलिट्री फोर्स के दस्ते चप्पे-चप्पे पर तैनात देखे गए। वहीं, बाद दोपहर रोष धरना समाप्त होने की हुई घोषणा के बाद जनरल समाज के लोगों ने खुद बांसावाला बाजार पहुंच गत दिवस विवाद का केंद्र बने जनरल वर्ग के दुकानदार रमन मल्होत्रा (मुन्नी दी हट्टी) की दुकान खुद जाकर खुलवाई और उसे भरोसा दिया कि वे सब डटकर उसके साथ हैं। इससे पहले शिष्टमंडल ने आई.जी. पुलिस नौनिहाल सिंह को बताया कि पुलिस तंत्र जनरल समाज के खिलाफ एक तरफ की कार्रवाइयां करना बंद करे और शहर में अशांति फैलाने वाले शरारती तत्वों से सख्ती से निपटे।

इस मौके पर शिष्टमंडल द्वारा आई.जी. नौनिहाल सिंह को जनरल समाज की ओर से लिखित तौर पर एक रोष ज्ञापन सौंप मांग की गई कि पुलिस लोक इंसाफ पार्टी फगवाड़ा के नेता जरनैल नंगल व अम्बेदकर सेना मूल निवासी के प्रधान हरभजन सुमन को तुरंत गिरफ्तार करे। इसके अतिरिक्त जनरल समाज ने सौंपे गए रोष ज्ञापन में कई अन्य मांगों संबंधी पुलिस को कड़े शब्दों में अवगत करवाया है, कि यदि उनकी उक्त मांगों के अनुरूप पुलिस मांगे गए 3 दिनों के भीतर बनता कानूनी एक्शन नहीं लेती तो जनरल समाज फगवाड़ा में पुन: बड़ा जन आंदोलन शुरू कर देगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासन की होगी। 

भाजपा विधायक व अकाली नेता सहित कई गण्यमान्यों ने लिया रोष धरने में हिस्सा 
रोष धरने में फगवाड़ा के भाजपा विधायक सोमप्रकाश कैंथ, शिअद (ब) के सीनियर अकाली नेता जरनैल सिंह वाहद, सरबण सिंह कुलार, सीनियर भाजपा नेता राकेश दुग्गल, सीनियर कांग्रेसी नेता सुनील पराशर, भाजपा मेयर अरुण खोसला, सीनियर डिप्टी मेयर सुरिन्द्र सिंह वालिया, डिप्टी मेयर रंजीत सिंह खुराना, भाजपा पार्षद अनुराग मनखंड, कांग्रेसी नेता संजीव बुग्गा (पार्षद), रामपाल उप्पल (पार्षद), जतिन्द्र वरमानी (पार्षद), मुनीष प्रभाकर (पार्षद), नरेश कोटरानी (पार्षद), रवि कुमार (पार्षद), कुसुम शर्मा, चंद्र रेखा शर्मा सहित जनरल समाज से संबंधित विभिन्न राजसी, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। 

Anjna