फगवाड़ा में चल रहे तनाव ने रोका झुग्गी-झोंपड़ी बस्तियों को हटाने का काम

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 11:39 AM (IST)

कपूरथला (भूषण): विगत 2 महीने पहले कपूरथला शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में बनी विशाल झुग्गी-झोंपड़ी बस्तियों को हटाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई मुहिम को विगत एक महीने से फगवाड़ा में चल रहे तनाव ने लगभग बंद कर दिया है। पिछले दिनों ही रेलवे स्टेशन के नजदीक करोड़ों रुपए की जमीन पर बनी झुग्गी-झोंपड़ी बस्तियों को हटाकर शहर निवासियों को राहत देने वाले जिला प्रशासन की अगली कार्रवाई को लेकर जहां आम शहर निवासी बेसब्री से इंतजार में हैं, वहीं अभी कपूरथला शहर के आसपास के क्षेत्रों में करोड़ों रुपए मूल्य की जमीन पर दूसरे प्रदेशों से आए लोगों ने कब्जा कर बड़ी संख्या में झुग्गी-झोंपड़ी बस्तियां बना ली हैं। 

एक महीने पहले रेलवे स्टेशन के नजदीक तोड़ी थी अवैध झुग्गी-झोंपड़ी बस्ती
शहर के रेलवे स्टेशन के नजदीक अनाथ आश्रम के बाहर सड़क किनारे करोड़ों रुपए की जमीन पर बनी अवैध झुग्गी-झोंपड़ी बस्ती को जिला प्रशासन ने करीब एक महीने पहले जबरदस्त इच्छा शक्ति का सबूत देते हुए बड़े स्तर पर कार्रवाई कर कब्जे से मुक्त करवा लिया था, जिसके परिणामस्वरूप अब यह क्षेत्र जहां खुला नजर आने लगा है, वहीं अब इससे शहर की सुंदरता बढऩे की संभावना है। इस बड़ी कामयाबी के बाद प्रशासनिक तंत्र ने आने वाले दिनों में शहर व आसपास के क्षेत्रों में झुग्गी-झोंपड़ी बस्तियों को हटाने की घोषणा की थी।

Punjab Kesari