कांजली मार्ग पर पड़े गड्ढे बन रहे दुर्घटनाओं का कारण

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 03:07 PM (IST)

कपूरथला(गौरव): कपूरथला से कांजली मार्ग तक  जाने वाले रास्ते की लम्बे समय से खस्ता हालत होने के कारण आने-जाने वाले वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं गत 2 दिनों से शहर में बारिश हो रही है जिस कारण इस मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे होने के कारण बरसात का पानी इन गड्ढों में भर जाता है। आने-जाने वाले दोपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को ये गहरे गड्ढे दिखाई नहीं देते जिसके परिणामस्वरूप वे इन गड्ढों के कारण हादसों का शिकार हो जाते हैं। 

इन गड्ढों में पानी खड़ा रहने के कारण गड्ढे और गहरे व चौड़े होते जा रहे हैं। लम्बे समय से इस सड़क का नवनिर्माण कुछ सरकारी कारणों से रुका हुआ है जिस कारण इस सड़क की खस्ता हालत दिन-ब-दिन और बदतर होती जा रही है। पंच पीरों की दरगाह के नजदीक सड़क की हालत काफी अधिक खस्ता हो चुकी है। शहरवासियों ने जिला प्रशासन से पुरजोर मांग की कि जब तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो जाता तब तक इस मार्ग पर पैच वर्क करवाया जाए ताकि आने वाले वाहन चालकों को पेश आ रही दिक्कत से कुछ हद तक राहत मिल जाए। 

bharti