50 हजार मिलीलीटर अवैध शराब सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 12:47 PM (IST)

कपूरथला(भूषण): लोकसभा चुनावों को देखते हुए कपूरथला पुलिस के कई थाना क्षेत्रों तथा सी.आई.ए. स्टाफ से संबंधित 100 कर्मचारियों व अधिकारियों की टीम ने कपूरथला व फगवाड़ा में बड़े स्तर पर सर्च मुहिम चलाते हुए जहां करीब 50 हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं इस दौरान बड़ी संख्या में संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए राऊंडअप किया गया जिनसे देर शाम तक पूछताछ का दौर जारी था।

ड्रग प्रभावित क्षेत्रों में चला कई घंटे आप्रेशन
एस.एस.पी. कपूरथला सतिंदर सिंह के आदेशों पर कपूरथला पुलिस ने एक नई रणनीति बनाते हुए एस.पी. नारकोटिक्स मनप्रीत सिंह ढिल्लों की निगरानी में एक विशेष टीम बनाई। इसमें सी.आई.ए. स्टाफ, थाना सिटी कपूरथला, थाना कोतवाली कपूरथला, थाना सिटी फगवाड़ा, थाना सदर फगवाड़ा तथा सी.आई.ए. स्टाफ फगवाड़ा से संबंंधित पुलिस कर्मचारियों तथा अधिकारियों को शामिल किया गया। इन टीमों ने कपूरथला के ड्रग प्रभावित क्षेत्रों महताबगढ़, जेल रोड, ऊंचा धोड़ा, नवा पिंड भट्ठे तथा गांव बूटा में कई घंटे लंबी सर्च मुहिम चलाते हुए जब बड़ी संख्या में संदिग्ध लोगों को राऊंडअप कर उन से लंबी पूछताछ की तो इस दौरान 3 आरोपियों लखबीर सिंह उर्फ खीरा पुत्र बूटा राम निवासी मोहल्ला ऊंचा धोड़ा कपूरथला से 15 हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद हुई।

गिरफ्तार दूसरे आरोपी महिंद्र सिंह उर्फ बिला पुत्र गुरदीप सिंह निवासी गांव नवा पिंड भट्ठे से 16,500 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद हुई।गिरफ्तार तीसरे आरोपी गुरदीप सिंह उर्फ हंसा निवासी गांव नवापिंड भट्ठे से करीब 14 हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की गई। इस दौरान एक और आरोपी से करीब 5 हजार मिलीलीटर बरामद शराब हुई। गिरफ्तार किए 3 आरोपियों ने खुलासा किया कि वे लंबे समय से अवैध शराब बेचने का धंधा करते थे। वहीं इस दौरान पुलिस टीमों ने इन ड्रग प्रभावित क्षेत्रों में बिना काम के घूम रहे उन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जो दूसरे क्षेत्रों से यहां आए थे। इस दौरान इन टीमों ने फगवाड़ा शहर के कई ड्रग प्र्रभावित क्षेत्रों में छापामारी करते हुए बड़े स्तर पर सर्च मुहिम चलाई तथा महिला कर्मचारियों की मदद से घर-घर की तलाशी ली गई।पुराने ड्रग तस्करों की प्रॉपर्टी होगी सरकारी तौर पर अटैचविगत 4 दिनों से जिला भरा में चल रही ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में कई ऐसे ड्रग तस्करों की पहचान हुई है जिन्होंने ड्रग की काली कमाई से आलीशान कोठियां बनाई हुई हैं। अब कपूरथला पुलिस इन सभी ड्रग तस्करों द्वारा बनाई गई सम्पत्ति की जांच कर जल्दी ही गृह मंत्रालय की मदद से इन की प्रापर्र्टी को सरकारी तौर पर अटैच करेगी, जिसकी पुष्टि पुलिस सूत्रों ने की है।

swetha