मकान तोड़ कर जमीन पर कब्जा करने आए 16 आरोपियों में से 10 काबू

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2019 - 04:20 PM (IST)

कपूरथला(भूषण): 16 आरोपियों ने जे.सी.बी. मशीन लेकर एक मकान को तोडऩे के साथ-साथ जमीन पर कब्जा करने की नाकाम कोशिश की। मौके पर पहुंची थाना सदर कपूरथला की पुलिस ने एक महिला सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ धारा 323, 452, 354बी, 511, 148 तथा 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सदर पुलिस ने मौके से एक जे.सी.बी. मशीन तथा इनोवा गाड़ी भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार सर्बजीत कौर पत्नी सुखजिंदर सिंह निवासी नत्थूचाहल कपूरथला ने थाना सदर कपूरथला की पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता किसी मामले को लेकर जेल में बंद हैं। जिसके कारण वह अपने माता-पिता के घर की देखभाल करने के लिए अपने पति तथा मौसी कुलवंत कौर के साथ घर में रहती है।

उसके पिता की जमीन गांव नत्थूचाहल में है तथा जमीन में उनका घर बना हुआ है जिसको लेकर उनका मङ्क्षहदर सिंह पुत्र मंगल सिंह से झगड़ा चल रहा है। इसी दौरान विगत रात्रि वह अपने पति तथा मौसी के साथ घर में मौजूद थी। तभी घर के आगे 2 इनोवा गाडिय़ां, मोटरसाइकिल तथा जे.सी.बी. मशीन आई जिनमें कुल 15-16 आरोपी सवार थे, ने दरवाजे को धक्का मार कर जबरदस्ती घर में दाखिल होते हुए उनके साथ गाली-गलौच किया। इस दौरान आरोपियों ने उनके साथ हाथापाई की, इस हाथापाई में उसके शरीर पर चोटें लगीं। सभी आरोपी उसकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से तथा घर को तोडऩे के लिए जे.सी.बी. मशीन लेकर आए थे। 

घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर कपूरथला के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर गुरदयाल सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा घेराबंदी कर 10 आरोपियों को काबू कर लिया। इस दौरान 5-6 आरोपी मौके से भाग निकले। जब आरोपियों से उनके नाम व पते पूछे गए तो उन्होंने अपने नाम अमनदीप सहोता पुत्र जीवन लाल, विजय पुत्र गुरदेव सिंह निवासी उच्चा बेट थाना फत्तूढींगा जिला कपूरथला, मनप्रीत सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी उच्चा बेट थाना फत्तूढींगा जिला कपूरथला, लाली पुत्र लखवंत सिंह निवासी मोहल्ला अरफवाला कपूरथला, बलजीत राम पुत्र गुरदीप लाल निवासी गांव मियानी भोला थाना फत्तूढींगा कपूरथला, करन सहोता पुत्र जीवन लाल निवासी कपूरथला, लवप्रीत सिंह पुत्र जसविंदर सिंह निवासी गांव किशन सिंह वाला थाना फत्तूढींगा जिला कपूरथला, मलकीत सिंह पुत्र जोङ्क्षगद्रपाल निवासी चूहड़वाल कपूरथला, सुरजीत सिंह पुत्र सतपाल निवासी गांव मुरादपुर अवाना थाना मुकेरिया जिला होशियारपुर तथा राजविंदर कौर पत्नी मङ्क्षहदर सिंह निवासी नत्थूचाहल कपूरथला बताया। जबकि फरार आरोपियों की पहचान मङ्क्षहदर सिंह पुत्र मंगल सिंह तथा 5-6 अज्ञात आरोपियों के तौर पर हुई। सभी आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया जिन्हें अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं इस संबंध में डी.एस.पी. सब-डिवीजन हरिंदर सिंह गिल ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में छापामारी जारी है। फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  

swetha