चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गैंग का पर्दाफाश

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 02:02 PM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): पुलिस थाना सतनामपुरा की पुलिस टीम द्वारा हाल ही में अवैध नशीले इंजैक्शनों सहित धरे गए एक आरोपी जिसकी पहचान साहिल प्रवेश पुत्र राशि जमाल वासी मोहल्ला गोलगड्डा थाना बेलूपुर जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश है, लम्बे अर्से से फगवाड़ा के शहरी व ग्रामीण इलाकों में शातिर चोर गैंग बना मासूम लोगों के घरों आदि में चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा है। उक्त गैंग में आरोपी साहिल प्रवेश के साथ इसके 5 अन्य साथी चोर शामिल हैं जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

यह खुलासा फगवाड़ा में थाना सतनामपुरा के एस.एच.ओ. ओंकार सिंह बराड़ ने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए किया। उन्होंने बताया कि संबंधित चोर गैंग ने फगवाड़ा के गांव मौली, मोहल्ला शहीद ऊधम सिंह नगर, गांव भानोकी, आदर्श नगर सहित मोहल्ला न्यू सतनामपुरा, गांव चाचोकी व पुलिस थाना सिटी फगवाड़ा के कई इलाकों में चोरी की अनेक वारदातों को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि उक्त चोर गैंग चोरी करने के बाद लोगों के घरों आदि से चोरी किया गया सामान, जिनमें बाथरूम से चोरी किए गए कीमती नल इत्यादि शामिल हैं, आगे अपने संपर्क सूत्रों के मार्फत बिक्री करता रहा है। पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले 2 आरोपियों रॉकी पुत्र रामपाल व कशिश पुत्र जय सिंह पुत्र नर सिंह दोनों वासी पहचान नगर फगवाड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के हवाले से विभिन्न कोठियों से चोरी किया गया साजो-सामान सहित घरों के ताले तोडऩे आदि में प्रयोग किए जाते रहे सामान की बरामदगी हुई है। पुलिस जांच का दौर जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News