गन प्वाइंट पर 60,000 रुपए लूट लिए जाने का दावा करने वाला व्यक्ति निकला झूठा, गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 11:15 AM (IST)

 

फगवाड़ा(जलोटा): फगवाड़ा में गन प्वाइंट पर हुई 60,000 रुपए लूटने की कथित वारदात का पुलिस थाना सिटी फगवाड़ा ने पर्दाफाश कर दिया है।पत्रकारों से वार्तालाप के दौरान पुलिस थाना सिटी के एस.एच.ओ. ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि इस केस में पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि गन प्वाइंट पर आंखों में मिर्ची डालकर 60,000 रूपए लूट लिए जाने के दावा करने वाला प्रभजोत कुमार पुत्र केवल कुमार वासी हरदासपुर पुलिस थाना सतनामपुरा फगवाड़ा पूरी तरह से झूठा है।


बराड़ बताया कि इसकी पुष्टि आरोपी द्वारा इलाके का ब्यौरा देते हुए हुई कथित लूट संबंधी इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगाला गया तो यह तथ्य प्रमाणित हो गया कि जो दावे वह पुलिसके समक्ष कथित लूट को लेकर करता आ रहा था, वे झूठे हैं। उसके साथ कभी किसी ने लूटपाट की ही नहीं है। पुलिस ने आरोपी प्रभजोत को गिरफ्तार कर उसे स्थानीय अदालत में पेश कर दिया है।आरोपी को अदालत ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं। पुलिस जांच कर रही है। 

swetha