पुलिस ने की गाडिय़ों व अन्य वाहनों की चैकिंग

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 09:19 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(धीर): दीवाली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने आज स्थानीय बाजारों व अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कड़ी चैकिंग की। थाना सुल्तानपुर लोधी के एस.एच.ओ. सरबजीत सिंह की अध्यक्षता में पुलिस पार्टी ने स्थानीय आर्य समाज चौक, तलवंडी पुल व चौक चेलियां में गाडिय़ों व अन्य वाहनों की चैकिंग की और लोगों को अपने वाहन बाजार में खड़े न करने की चेतावनी दी। 

थाना मुख्य ने बताया कि दीवाली के त्यौहार के मौके किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी चौकसी इस्तेमाल की जा रही है और पूरे शहर के चौकों में पुलिस द्वारा नाके लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि शरारती तत्वों व चोरों पर नकेल डाली जा रही है, ताकि चोरी की वारदातों से छुटकारा मिल सके। उन्होंने समूह दुकानदारों को अपील की कि सुचारू यातायात के लिए दुकानों के बाहर सामान न लगाएं। उन्होंने शरारती तत्वों को चेतावनी दी कि बिना काम के बाइक बाजारों में न लाएं, नहीं तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।  

swetha