जेल में तलाशी के दौरान 3 मोबाइल व 3 सिम कार्ड बरामद

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 01:29 PM (IST)

कपूरथला(भूषण): केंद्रीय जेल जालंधर तथा कपूरथला में विगत रात्रि चलाई गई सर्च मुहिम के दौरान 3 मोबाइल, 3 सिम कार्ड तथा बैटरियां बरामद हुई हैं, जिसको लेकर जेल प्रशासन से मिली शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली कपूरथला की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार ए.डी.जी.पी. जेल रोहित चौधरी के आदेशों पर प्रदेश भर में चल रही विशेष सर्च मुहिम को लेकर ए.आई.जी. एस.पी. खन्ना की निगरानी में सहायक सुपरिंटैंडैंट केंद्रीय जेल सर्बजीत सिंह ने जब पुलिस टीम को साथ लेकर बैरक नंबर-8 के कमरा नंबर-9 की तलाशी ली तो कैदी अभिषेक उर्फ अभी पुत्र पवन कुमार निवासी साबा नगर जालंधर से एक मोबाइल, 2 सिम कार्ड व एक बैटरी मिली। पूछताछ के दौरान अभिषेक ने बताया कि वह एक अन्य हवालाती के साथ मिलकर मोबाइल का प्रयोग करता था। वहीं इस दौरान बैरक नंबर-8 के कमरा नंबर-9 की तलाशी ली तो बैरक के बाथरूम में से 2 लावारिस मोबाइल, एक सिम कार्ड व एक बैटरी बरामद हुई। यह दोनों लावारिस फोन किस व्यक्ति के थे इस संबंधी अभी खुलासा नहीं हो सका है।  

swetha