7.90 लाख रुपए की नकदी व 260 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 03:55 PM (IST)

कपूरथला(भूषण): जम्मू-कश्मीर से जिला कपूरथला में नशीले पदार्थों की भारी खेप लाकर ड्रग तस्करों को बेचने व पहले से बेचे गए माल की रकम इकट्ठी करने आए 2 तस्करों को सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान नकदी व नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है।

सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला में बुलाए पत्रकार सम्मेलन में एस.पी. (डी) सतनाम सिंह ने बताया कि एस.एस.पी. कपूरथला सतिंद्र सिंह के आदेशों पर जिले भर में ड्रग माफिया के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत डी.एस.पी. (डी) मनप्रीत सिंह ढिल्लों की निगरानी में सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला के  इंचार्ज इंस्पैक्टर सुखपाल सिंह ने नकोदर मार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी कि इसी दौरान सी.आई.ए. टीम को सूचना मिली कि ड्रग तस्कर नजीर अहमद गनी पुत्र बशीर अहमद गनी निवासी गांव सरावली थाना चरार-ए-शरीफ जिला बडग़ांव जम्मू-कश्मीर तथा मोहम्मद असलम मलिक पुत्र गुलजार अहमद मलिक निवासी गांव होमनूमा थाना जैनपुरा जिला शोपियां जम्मू-कश्मीर, जो कि जिला अमृतसर, कपूरथला तथा जालंधर में बड़े स्तर पर नशीले पदार्थों की सप्लाई करते हैं, अब अपनी स्विफ्ट कार (नं. जे.के. 22-6288) पर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ व नकदी के साथ आ रहे हैं। 

वे दोनों ड्रग तस्कर कुलदीप सिंह बेंजा पुत्र बलदेव सिंह निवासी बकरखाना चौक कपूरथला, गुरमीत सिंह पुत्र किरपाल सिंह तथा बलजिंद्र सिंह दोनों निवासी गांव लाटियावाल जिला कपूरथला नशीले पदार्थों की सप्लाई करने तथा उनको पहले से दिए गए नशीले पदार्थों की रकम लेने के लिए आए हुए हैं। इस पर सी.आई.ए. स्टाफ टीम ने नाकाबंदी के दौरान दोनों ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर जब उनकी कार की तलाशी ली तो उसमें से करीब 7.90 लाख रुपए की नकदी तथा 260 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ।

वहीं जांच के दौरान खुलासा हुआ कि ड्रग तस्कर कुलदीप सिंह बेंजा के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी, लड़ाई-झगड़े तथा एन.डी.पी.एस. के 16 मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। जम्मू से हवाई जहाज में अमृतसर पहुंचा था गिरफ्तार एक ड्रग तस्कर पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी नजीर अहमद गनी जम्मू से फ्लाइट लेकर हवाई जहाज से अमृतसर आया था तथा मोहम्मद असलम मलिक कार से जम्मू-कश्मीर अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा था जो उसको एयरपोर्ट से अपने साथ लेकर आया था।

swetha