सी.आई.ए. स्टाफ ने दूसरे दिन भी ड्रग प्रभावित क्षेत्रों में की सर्च

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 12:23 PM (IST)

कपूरथला (भूषण): लोकसभा चुनावों को देखते हुए ड्रग माफिया के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को और तेज करते हुए सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला की टीम, जिसमें सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला के इंचार्ज इंस्पैक्टर बलविंद्रपाल के नेतृत्व में 40-50 पुलिस कर्मचारी व महिला पुलिस कर्मचारी शामिल थे, ने क्षेत्र के प्रमुख ड्रग प्रभावित गांव डैनविंड में बुधवार की शाम सर्च मुहिम की शुरूआत की। इस दौरान बड़ी संख्या में घर-घर जाकर तलाशी ली गई। पुलिस टीमों को देखकर जहां कई संदिग्ध लोग मौके से भाग निकले, वहीं कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए राऊंडअप भी किया गया है।
 

इस दौरान पुलिस टीमों ने क्षेत्र के लोगों को ड्रग के धंधे से दूर रहने की चेतावनी दी तथा किसी भी व्यक्ति को ड्रग बेचते पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के बात कही। पुलिस की यह कार्रवाई देर शाम करीब 8 बजे तक चलती रही, फिलहाल आखिरी समाचार मिलने तक चैकिंग का दौर जारी था। बताया जाता है कि ड्रग प्रभावित गांव डैनविंड में की गई लंबी सर्च मुहिम के दौरान पुलिस के हाथ कई सनसनीखेज जानकारियां लगी हैं तथा ड्रग नैटवर्क चलाने वाले कई मगरमच्छों के संबंध में खुलासा हुआ है। जिसको लेकर आने वाले दिनों में पुलिस कई अहम गिरफ्तारियां कर सकती है, जिसकी पुष्टि पुलिस सूत्रों ने भी की है। यदि पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस आने वाले दिनों में इन ड्रग प्रभावित गांवों से ड्रग की बड़ी खेप बरामद कर सकती है। 

swetha