विधानसभा चुनावों को देखते पोलिंग स्टाफ की रिहर्सल इस तारीख से

punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 03:33 PM (IST)

कपूरथला (महाजन/मल्होत्रा): पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कपूरथला जिले के चारों विधानसभा हलकों फगवाड़ा, सुल्तानपुर, भुलत्थ और कपूरथला के लिए पोलिंग स्टाफ के लिए पहली रिहर्सल 20 जनवरी को होगी, जिसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से उचित प्रबंध कर लिए गए हैं। जिला चयन आफिसर कम -डिप्टी कमिशनर दीप्ति उप्पल ने आज विधानसभा चुनाव संबंधी सभी कम-डिप्टी कमिश्नरों, रिटर्निंग आफिसरों के साथ वीडियो कांफ्रैंसिंग के द्वारा चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टाफ की रिहर्सल समय कोविड नियमों की पालना यकीनी बनाई जाए। फगवाड़ा विधानसभा हलके लिए गुरु नानक कालेज सुखचैनआना में 9 से 12 और 12 से 3 बजे तक 20 जनवरी को पहली रिहर्सल होगी।

इसके अलावा कपूरथला हलके लिए नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया सरकारी कालेज और रणधीर स्कूल में 20 जनवरी को पोलिंग स्टाफ की पहली रिहर्सल होगी। इसी तरह भुलत्थ हलके लिए गुरु नानक प्रेम करमसर कालेज नडाला में 9 से 12 और 12 से 3 बजे तक रिहर्सल होगी, जबकि सुलतानपुर हलके लिए दाना मंडी सुल्तानपुर में 9 से 12 और 2 से 5 बजे तक रिहर्सल होगी। जिला चुनाव अधिकारी ने समूह रिटर्निंग अफसरों को हिदायत दी कि वह पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ तालमेल स्थापित करें,  जिससे किसी किस्म की दिक्कत पैदा न हो।

जिला चुनाव अधिकारी ने चुनावों दौरान नाजायज शराब का प्रयोग न होने के लिए आबकारी विभाग को नाकों की संख्या बढ़ाने और पुलिस की तरफ से लगाए जा रहे नाकों पर कैमरे लाने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने नगर कौंसिलों और नगर निगमों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजनीतिक पार्टियां, उम्मीदवारों के चुनाव सम्बन्धित इश्तिहारों के लिए यूनीपोल आदि किराए पर देने समेत उन पर लगने वाले इश्तिहारों के मैटर की जिला स्तरीय मीडिया मानीटरिंग और सर्टीफिकेशन समिति से परवानगी जरूरी की जाए। वीडियो कांफ्रैंस में कम डिप्टी कमिशर (जनवा) अदित्तया उप्पल, कम डिप्टी कमिशनर एस.पी. आंगरा, अधिक डिप्टी कमिशनर फगवाड़ा, अधिक डिप्टी कमिशनर शहरी विकास अनुपम कलेर, समूह रिटर्निंग आफिसर और अलग-अलग चुनावी सैलों के नोडल अधिकारी और तहसीलदार मनजीत कौर ने भी भाग लिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News