अवैध झुग्गी-झोंपड़ी बस्तियों में शाम ढलते ही शुरू हो जाती है बिजली चोरी

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 09:26 AM (IST)

कपूरथला (भूषण): प्रदेश सरकार ने जहां विगत कुछ महीनों के दौरान बिजली के रेट में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ौतरी कर जहां आम आदमी की जेब पर करारा प्रहार किया है, वहीं इस सबके बीच जबरदस्त गर्मी के इस सीजन में शहर के कई क्षेत्रों में स्थित अवैध झुग्गी-झोंपड़ी बस्तियों में शाम ढलते ही जहां बिजली चोरी करने का सिलसिला सरेआम शुरू हो जाता है, वहीं इससे पंजाब सरकार के खजाने को लाखों रुपए का चूना लग रहा है। लेकिन संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न करने के कारण बिजली चोरी करने वालों के हौसले बुलंदियों पर हैं।

गर्मी के इस सीजन में आने वाले हजारों रुपए के बिजली के बिलों ने जहां आम आदमी की कमर तोड़ दी है, वहीं बिजली दरों में भारी बढ़ौतरी ने आम आदमी को काफी हद तक बेबस कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद भी पहले से ही करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा कर झुग्गी-झोंपड़ी बस्तियां बनाकर रह रहे लोगों की चांदी है। शहर की इन बस्तियों में जिनमें अजीत नगर के नजदीक गंदे नाले पर बनी झुग्गी-झोंपड़ी बस्ती तथा सुल्तानपुर लोधी मार्ग के नजदीक बनी बस्ती शामिल है, में बिजली की इतने बड़े स्तर पर चोरी हो रही है कि सब कुछ जानते हुए संबंधित विभाग पूरी तरह से खामोश है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News