मुख्यमंत्री के सचिव ने लिया 550वें प्रकाशोत्सव समारोह की तैयारियों का जायजा

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 01:49 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (सोढी/धीर): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर 12 नवम्बर को सुल्तानपुर लोधी में होने वाले विशेष समागम की तैयारियों का जायजा आज मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कैप्टन संदीप संधू ने लिया।

उन्होंने कहा कि 12 नवम्बर के इस विशेष समागम में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सहित और भी कई मशहूर शख्सियतें शामिल होंगी। इस मौके पर श्री संधू ने कहा कि मुख्य पंडाल में प्रारंभ करवाए सहज पाठ का भोग 12 नवम्बर को गुरु साहिब के प्रकाश पर्व के  मौके पर डाला जाएगा। इस समारोह की तैयारियों को लेकर किए जा रहे प्रबंधों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

आई.जी.पी., डी.सी. और एस.एस.पी. ने श्री संधू को सुल्तानपुर लोधी में संगत के लिए किए जा रहे व्यापक प्रबंधों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि समारोह में पार्किंग, शौचालयों, परिवहन, पेयजल, ट्रैफिक व्यवस्था सहित किसी भी मामले में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर ए.डी.सी. राहुल चाबा समेत कई अधिकारी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News